बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के लिए उनके दिवंगत पिता हमेशा उनकी सबसे बड़ी ताकत रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा अपने पिता डॉ अशोक चोपड़ा से सबसे ज्यादा प्यार करती थीं. उनकी हाल ही में जारी की गई किताब अनफिनिश्ड में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनास ने साझा किया कि 2013 में उनके पिता की मृत्यु के तुरंत बाद उन्हें डिप्रेशन के बारे में पता चला था. ये भी बताया था कि वो इस डिप्रेशन से पांस साल तक लड़ी थीं. इतना ही नहीं उन्होंने दुनिया से चले जाने तक का भी फैसला ले लिया था.
प्रिंयका चोपड़ा ने अपनी बुक में बताया कि, ‘पिता के चौथे दिन के बाद यानी पिताजी के निधन के पांचवे दिन से मुझे फिल्म 'मैरी कॉम' की शूटिंग शुरू करनी थी और फिल्म के निर्माता संजय लीला भंसाली ने फिल्म की शूटिंग डेट को स्थगित करने की कोशिश की थी. जो मेरे लिए काफी मुश्किल था. हमेशा की तरह काम मेरी थेरेपी थी. मैंने अपने सभी दुःख और अपनी आत्मा का एक टुकड़ा अपनी फिल्म में डाल दिया था.
वहीं पिता की तबीयत खराब होने के बाद ऋतिक रोशन ने प्रियंका चोपड़ा का बहुत साथ दिया था और उनकी काफी मदद भी की थी. प्रियंका ने अपनी किताब में इस बात को लेकर भी जिक्र किया कि कैसे ऋतिक रोशन ने उनकी मदद की थी. ऋतिक रोशन ने कैंसर से पीड़ित डॉ चोपड़ा का इलाज करवाने में उनकी मदद की थी. प्रियंका चोपड़ा की किताब में पुरानी यादों का लेकर एक पन्ना ऋतिक रोशन के नाम का भी है जिनके साथ वो तीन फिल्में कर चुकी हैं.