Dubai में Bulagari की लॉन्चिंग में पहुंचीं Priyanka Chopra, एक्ट्रेस की सिंपल दिखने वाली ये शर्ट है बहुत महंगी, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान
Priyanka Chopra Expensive Shirt: दुबई पहुंची प्रियंका चोपड़ा की तस्वीरें इंटरनेट पर आनी शुरू हुई तो मानों तहलका मच गया. वजह उनकी स्टाइलिश शर्ट, जिसकी कीमत जानकर आप भी दंग रह जाएंगे.

Priyanka Chopra Expensive Shirt: बॉलीवुड और हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा पूरी दुनिया में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं. हसीना अपने फैशन से तो कभी अपने क्यूट हसबंड निक जोनस की वजह से हमेशा ही दिल जीतती हुई नजर आती रहती है. फैशन आइकॉन आजकल दुबई में बुल्गारी की लॉन्चिंग में गई शिरकत करने पहुंची हैं. जहां की तस्वीरें इंटरनेट पर आनी शुरू हुई तो मानों तहलका मच गया. वजह उनकी स्टाइलिश शर्ट, जिसकी कीमत जानकर आप भी दंग रह जाएंगे.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
दरअसल देसी गर्ल प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर 9 नवंबर को इस इवेंट से कुछ तस्वीरें शेयर कीं थी. इन तस्वीरों में प्रियंका ने व्हाइट हरिश हाशिम ड्रेस में बेहद क्लासी लग रही हैं, जिसे उन्होंने जन्नाह कलेक्शन ज्वेलरी के साथ कैरी किया है. इन तस्वीरों में वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इसके साथ प्रियंका ने लिखा, ''मेरी @bulgari फैमिली के लिए बहुत सारा प्यार और उनकी हाईनेस शेख फातिमा बिंत हज्जा अल नाहयान को खूबसूरत जन्नाह कलेक्शन के लॉन्च के लिए पूरी टीम को बधाई.''
इस लॉन्चिंग इवेंट की तस्वीरों के बारे में अब खबर आ रही है कि जो शर्ट प्रियंका ने उस दरमियान पहनी थीं, वो अबाया ब्रैंड की है, जिसकी कीमत 980 डॉलर यानी 72756 रुपए है.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
बता दें दुबई से प्रियंका की एक तस्वीर फैशन के मामले में अलग लेवल दिखा रही थी. जिसमें उन्होंने एक सैफरन कलर की ब्लेजर पहनी हुई थीं. इसके साथ में देसी गर्ल ने लिखा था कि उन्हें गर्व है कि उन्हें इस कलेक्शन की लॉन्चिंग में आने का मौका मिला. वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड फिल्म 'द मैट्रिक्स रिसरेक्शन्स', 'टेक्स्ट फॉर यू' और हाल ही में अनाउंस हुई बॉलीवुड फिल्म 'जी ले जरा' में बहुत जल्द नजर आने वाली हैं.
जब पैपराजी ने Vicky Kaushal से पूछा, 'शादी कब है?', Sara Ali Khan को आई हंसी, क्या ये है कंफर्मेशन?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

