बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद से ही उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. वहीं हाल ही में हुई रिया की गिरफ्तारी के बाद कई बॉलीवुड स्टार रिया के सपोर्ट में बोल रहे हैं. अब इन सबके बीच बॉलीवुड डायरेक्टर निखिल द्विवेदी (Nikhil Dwivedi) ने भी रिया को लेकर सोशल मीडिया (Social Media) पर एक पोस्ट शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. निखिल के इस ट्वीट पर लोग लगातार कमेंट कर रहे हैं.
आपको बता दें कि हाल ही में डायरेक्टर निखिल द्विवेदी ने अपने ट्वीट कर लिखा था- 'मैं तुम्हें नहीं जानता रिया. मैं ये भी नहीं जानता कि तुम कैसी इंसान हो. जैसा दिखाया जा रहा है, शायद तुम उनती बुरी हो या फिर नहीं. लेकिन मैं जानता हूं कि जो भी चल रहा वो तुम्हारे साथ अनफेयर है, गैरकानूनी है. ये ऐसा नहीं है जैसा कोई सभ्य देश बर्ताव करता है. जो कुछ भी ये चल रहा है जब ये खत्म हो जाएगा हम तुम्हारे साथ काम करना चाहेंगे.'
निखिल के इस ट्वीट पर सुशांत के फैंस सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं. वहीं निखिल ने इसके बाद एक और ट्वीट में लिखा- 'क्या कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती को दोषी बताया है? अगर कोर्ट उसे दोषी ठहराती भी हैं, फिर भी हम रिया के सुधरने का इंतजार करेंगे. अगर रिया चक्रवर्ती खुद में सुधार नहीं लाती तो मैंने जो कहा है उसे वापस ले लूंगा. लेकिन उससे पहले जनता और मीडिया को अपना फैसला सुनाना नहीं चाहिए. मेरा सपोर्ट #Innocentuntilprovenguilty के लिए है ना की #RheaChakraborty के लिए.'
वहीं निखिल द्विवेदी ने एक और ट्वीट करते हुए साफ किया कि वे ड्रग्स लेने वालों और सप्लाई करने वालों को सपोर्ट नहीं कर रहे हैं. लेकिन कोर्ट का फैसला आने से पहले जिस तरह रिया चक्रवर्ती को लोग दोषी ठहरा रहे हैं वो उसका विरोध कर रहे हैं.