मुंबई: कंगना रनौत की नई फिल्म 'मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लीजेंड ऑफ दिद्दा' के ऐलान के साथ ही शुरू हुए फिल्म की कहानी के विवाद पर अब फिल्म के निर्माता कमल जैन ने एबीपी न्यूज़ को अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. एबीपी न्यूज़ ने लेखक आशीष कौल की कहानी को चुराकर फिल्म बनाने के आरोपों के मद्देनजर जब फिल्म के निर्माता कमल जैन से संपर्क किया तो उन्होंने कहा, 'इस फिल्म का आशीष कौल की किताब से कोई लेना-देना नहीं है. यह 1000 साल पुरानी कहानी है जो पब्लिक डोमेन में है. ऐसे में यह कहना कि हमारी फिल्म उनकी किताब पर आधारित है सरासर गलत बात है. हमारी फिल्म का उनकी किताब से कोई लेना-देना नहीं है."
उल्लेखनीय है कि लेखक आशीष कौल ने कंगना रनौत और फिल्म के मेकर्स पर अपनी अंग्रेजी किताब 'द वॉरियर क्वीन ऑफ कश्मीर' की कहानी चुराने और इसपर कॉपीराइट के उल्लंघन का इल्जामा लगाया है और इस संबंध में उन्होंने एबीपी न्यूज़ को एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू भी है.
कमल जैन ने आगे कहा, "जब कोई कहानी इतनी पुरानी हो और सार्वजनिक हो तो इसपर कोई भी शख्स फिल्म बनाने का हक रखता है. पढ़ने की बात तो दूर, मैंने तो आशीष कौल की किताब के बारे में कभी सुना भी नहीं है. आप गूगल पर जाकर देखिए कि दिद्दा पर कितनी सामग्रियां और लेख उपलब्ध हैं. हमारी फिल्म ने उनकी किताब से कतई कोई प्रेरणा नहीं ली है".
कमल जैन ने एबीपी न्यूज़ ने कहा कि इस विवाद के बावजूद भी वो 'मणिकर्णिका रिटर्न्स : द लीजेंड ऑफ दिद्दा' पर काम जारी रखेंगे.
कमल जैन ने कहा कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर दो लेखकों की टीम स्क्रिप्ट पर पर काम कर रही है और इसपर वे एक वर्ल्ड क्लास और भव्य फिल्म बनायेंगे."
कमल जैन ने कहा कि आज हॉलीवुड से लेकर दुनिया भर में भारतीय कहानियों पर फिल्में बन रही हैं और ऐसे में जरूरत है कि यहां भी ऐसी शख्सियतों पर फिल्में बनाईं जाएं जिनकी शौर्य गाथाओं से लोग ज्यादा परिचित नहीं हैं.
कमल जैन ने कहा, 'मणिकर्णिका - द क्वीन ऑफ झांसी', 'मणिकर्णिका रिटर्न्स - द लीजेंड ऑफ दिद्दा' के बाद भी हम ऐसे महान चरित्रों पर फिल्में फ्रेंचाइज के तौर पर बनाते रहेंगे"
ये भी पढ़ें:
In Pics: गौ सेवा करते तैमूर अली खान की सामने आईं बेहद क्यूट तस्वीरें, घर के बाहर खिलाया चारा