Love Mourder Mystery And Lust Web Series: ओटीटी प्लेटफॉर्म (Ott Platform) पर हिंदी में कई भाषाओं की वेब सीरीज (Web Series) देखने को मिल जाती है. सबसे खास बात तो ये होती है कि भले ही कहानी प्यार, वासना और हत्या पर आधारित हो लेकिन इनको बहुत ही अलग स्क्रीप्ट पर बनाया गया है. तो चलिए हम आपको उन 6 बेस्ट वेब सीरीज (6 Best Web Series) के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको जरूर देखना चाहिए.


13 मसूरी (13 Mussoorie)


अक्ष नाम के सीरियल किलर पर आधारित है 13 मसूरी की कहानी. उसके नाम का डर पूरे मसूरी में छाया हुआ रहता है. ऐसे में एक महिला पत्रकार इस केस पर काम करती हुई नजर आती है. बाद में उसे एक ऐसी खबर मिलती है जिसे जानकर उसके पैरों तले की जमीन खिसकने लगती है. ये वेब सीरीज 13 एपिसोड की है जिसे आप Voot Select पर देख सकते हैं.



हसमुख (Hasmukh)


एक ऐसे कॉमेडियन की कहानी हसमुख में दिखाया गया है जो सीरियल किलर होता है. ये सीरीज 11 एपिसोड की है. डार्क कॉमेडी और डॉर्क क्राइम वाली इस वेब सीरीज को Netflix पर देख सकते हैं.



कैंडी (Candy)



रुद्रकुंड  के स्कूल से कैंडी की कहानी शुरू होती है, जहां एक के बाद एक मर्डर देखने को मिलता है. इन सभी का कनेक्शन रुद्र वैली स्कूल से देखने को मिलता है. ये सीरीज 8 एपिसोड की है जिसे आप अपनी फैमली के साथ Voot Select पर देख सकते हैं.



ईरू ध्रुवम (Iru Dhuruvam)


एक सनकी आदमी की कहानी है ईरू ध्रुवम जो छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा हो जाता है और बदला लेने के लिए लोगों की आंखे निकाल लेता है. साथ ही वो विक्टिम के फोन में एक वीडियो या फिर एक कविता छोड़ जाता है. ये सीरीज 9 एपिसोड की है. इस प्यार वासना और हत्या वाली सीरीज को आप SonyLiv पर देख सकते हैं.



प्रोजेक्ट 9191 (Project 9191)


क्राइम कंट्रोल करने की कोशिश का तरीका प्रोजेक्ट 9191 में बहुत ही अलग तरीके से दिखाया गया है.इस सीरीज को आप Sony Liv पर देख सकते हैं.



रहस्य रोमांच (Rahasya Romancha)


तीन अलग-अलग मजेदार कहानिया रहस्य रोमांस वेब सीरीज में देखने को मिलेगी. हर कहानी में एक ट्विस्ट देखने को मिलेगा. थ्रिलर और क्राइम का बेहतरीन कांबिनेशन इस सीरीज में देखने को मिलेगा. ये सीरीज 17 एपिसोड की है जिसे आप हिंदी में MX Player पर देख सकते हैं.



 


ये भी पढ़ें :- Alia Bhatt Ranbir Kapoor Affair: आलिया भट्ट बोलीं- 'रणबीर के साथ प्यार में डूबी हुई हूं तो इसमें छुपाने वाली क्या बात है?


ये भी पढ़ें :-The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा शो में माधुरी दीक्षित का खुलासा-जब भी कोई करता है फ्लर्ट तो आ जाती है डॉ. नेने की याद