टीवी के पॉपुलर शो में से एक माना जाने वाला देवों के देव महादेव  (Devon Ke Dev Mahadev) को फैंस आज भी बेहद पसंद करते हैं. इस शो में पार्वती की भूमिका निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल कर चुकी पूजा बनर्जी Puja Banerjee) आए दिन किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी ही रह रही हैं. कभी अपने फोटोशूट को लेकर तो कभी अपने डांस वीडियो को लेकर. एक बार फिर से ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है. जी हां सोशल मीडिया पर पूजा बनर्जी (Puja Banerjee Video) की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो में वो गुरु रंधावा (Guru Randhawa) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) के सॉन्ग डांस मेरी रानी (Dance Meri Rani) पर अपना जलवा बिखेरती हुई नजर आ रही हैं. तभी बीच में आता है एक ट्विस्ट.


आपको बता दें पूजा बनर्जी इस वीडियो में डांस मेरी रानी (Dance Meri Rani) पर नोरा (Nora) का हुक स्टेप करना शुरू करती हैं. इस वीडियो में उनके संग दो और गर्ल्स नजर आ रही हैं. हुक स्टेप तो सभी ठीक से कर रहे होते हैं. लेकिन नाच, नाच, नाच.. वाली लाइन लगातार बजती रह जाती है. जिस पर पूजा (Puja) कंफ्यूज हो जाती हैं. इतना ही नहीं बल्कि उनके साथ जो दो लड़कियां डांस कर रही होती हैं वो उन दोनों को मारकर वहां से भगाने लगती हैं. पूजा (Puja Banerjee Video) का ये वीडियो बेहद ही मजेदार है. जिसे देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. 






वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन के लिए पूजा बनर्जी (Puja Banerjee) ने एक हिंट देने की कोशिश की है, और वो ये है कि जल्द ही कुछ मजेदार देखने को मिलने वाला है. पूजा बनर्जी की इस वीडियो को 21 हजार से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि फैंस उनकी वीडियो को कितना पसंद कर रहे हैं. इससे पहले पूजा (Puja Banerjee) की एक और वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें वो पतली कमरिया सॉन्ग पर डांस करती दिखाई दी थीं. उस वीडियो में पूजा (Puja Banerjee Bold Video) का काफी बोल्ड अंदाज भी देखने को मिला था. जिसे देख फैंस के होश उड़ गए थे.


ये भी पढ़ें :- अर्चना पूरन सिंह को साजिद नाडियाडवाला ने किया था लॉन्च, कपिल शर्मा के शो में किया खुलासा


ये भी पढ़ें :- दंगल करने के लिए तैयार हैं रेसलर बबीता फोगाट, कंगना रनौत के शो में खेलेंगी अत्याचारी खेल