मशहूर टीवी सीरियल महाभारत में दुर्योधन का किरदार निभाने वाले पुनीत इस्सर के बेटे सिद्धांत इस्सर जल्द ही सागर आर्ट्स के प्रोडक्शन हाउस की वेब सीरीज 'जय मां वैष्णो देवी' से डिजिटल डेब्यू करने वाले हैं. सिद्धांत ने पहले भी दो लघु फिल्मों का निर्देशन किया है जिसमें उन्होंने अपने पिता पुनीत इस्सर के साथ अभिनय भी किया है और अब वह वेब सीरीज 'जय मां वैष्णो देवी' में भगवान राम के विभिन्न रूपों को निभाने जा रहे हैं.






सिद्धांत इस्सर ने न केवल वेब सीरीज 'जय मां वैष्णो देवी' के बारे में बात की बल्कि हमें अपनी दूसरी वेब सीरीज 'टाइटल रोल' के बारे में भी कई दिलचस्प बातें बताईं, जिसमें वह मुख्य खलनायक के रूप में नजर आएंगे. टेलीविजन जगत की सच्चाई पर आधारित वेब सीरीज 'टाइटल रोल' में सिद्धांत मुख्य खलनायक के रूप में नजर आएंगे. सिद्धांत का कहना है कि वह वेब सीरीज 'टाइटल रोल' को लेकर काफी उत्साहित हूं.






जिस तरह निर्देशक मधुर भंडारकर ने फिल्म 'पेज 3' और 'फैशन' के जरिए फिल्मी दुनिया को दुनिया के सामने रखा था, उसी तरह टेलीविजन की दुनिया का गंदा और काला सच हमारी वेब सीरीज 'टाइटल रोल' के जरिए सामने आने वाला है. सिद्धांत इस्सर कहते हैं, ‘मैं इस वेब सीरीज में मुख्य खलनायक की भूमिका निभा रहा हूं और मेरा चरित्र वास्तव में मजबूत है. इस वेब सीरीज की शूटिंग पूरी हो चुकी है और मुझे लगता है कि ये वेब सीरीज इस महीने के अंत तक या अगले महीने की शुरुआत तक रिलीज हो जाएगी.’