पंजाब में 5 साल का 'सरदार' बना Tik Tok स्टार, इंटरनेट पर वीडियो मचा रहा धूम
पांच वर्षीय सरदार जिसका हाव-भाव, पहनावा और बात करने का अंदाज बिल्कुल लड़कों जैसा है.अब वही सरदार का एक्टिंग का वीडियो टिकटॉक पर अपलोड होने के बाद धमाल मचा रहा है.
लॉकडाउन के बीच पंजाब में एक पांच वर्षीय सरदार टिकटॉक का स्टार बना हुआ है. उसका वीडियो उसकी एक्टिंग के कारण वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर लोग बच्चे को अपने घर कुछ दिनों के लिए ले जाना चाहते हैं. मगर सरदार के फैन्स जिस वीडियो को देख रहे होते हैं उन्हें नहीं मालूम कि ये लड़का नहीं बल्कि लड़की है.
मोगा में भिंडर कलां गांव की नूरप्रीत कौर उर्फ नूर टिकटॉक पर धमाल मचा रही है. उसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. यहां तक कि टिकटॉक पर वीडियो अपलोड करनेवाले के फॉलोवर्स 8 लाख हो गए हैं. संदीप तूर बताते हैं, “मात्र 10 दिनों में उनके फैंस की तादाद 5 लाख पार कर गई है. टिकटॉक पर कई वीडियो के बीच एक वीडियो बड़े पैमाने पर शेयर किया जा रहा है. उस वीडियो में नूर के साथ खेलता हुआ दिखाई देनेवाला बच्चा स्कूल के रिजल्ट पिता को बताने से डरता हुआ दिखाई देता है. बच्चा अपने पिता को पंजाबी में बताता है कि डॉक्टर का बेटा फेल हो गया, सरपंच की बेटी भी परीक्षा पास नहीं कर सकी. इस पर जब पिता रिजल्ट दिखाने का दबाव डालता है तब सरदार का ड्रेस पहने नूर पंजाबी में जवाब देती है, “क्या आप डिप्टी कमिश्नर हैं? आपका बच्चा भी फेल हो गया है.”
@varanatwal8kdale dand😂##fyp ##tiktokindia ##varanbhinderawala ##bhinderawala ##punjabifunny ##funnyact ##comedy#♬ original sound - varanatwal8
टिकटॉक वीडियो में नूर के साथ उसकी बहन 9 वर्षीय जशप्रीत भी नजर आती है. वीडियो में हालांकि नूर लगातार बकवास करते हुए नजर आती है. मगर वास्तविक जीवन में उसे नहीं मालूम कि क्या कहे. पूछे जाने पर नूर बताती है, “मुझे वायरल हो रहे वीडियो में एक्टिंग पसंद है. जो कुछ संदीप अंकल कहते हैं मैं वही कहती हूं.” उसकी बहन जशप्रीत ने बताया, “वीडियो वायरल होने से पहले तक हमारे रिश्तेदार, दोस्त हमसे बात नहीं करते थे. मगर आज हमारे माता-पिता को फोन करते हैं. उनसे पूछते हैं कि क्या नूर को कुछ दिनों के लिए अपने घर ले जा सकते हैं. मगर मेरी मां ने लॉकडाउन तक ले जाने से मना कर दिया है.”
@varanatwal8😂😂##punjabifunnyvideo ##varanbhinderawala ##sandeepsinghtoor ##bhinderawala ##punjabishaktiman ##tiktokindia ##fyp ##funnyact ♬ original sound - varanatwal8
संदीप तूर बताते हैं, “मैंने बच्चों के साथ वीडियो बनाकर प्रयोग करना चाहा. नूर और जशप्रीत मेरी दुकान पर बराबर आती थीं. मुझे पता था कि नूर के माता-पिता ने उसका पालन पोषण एक लड़के की तरह किया है. नूर लड़के का ड्रेस पहनती है और कभी-कभी पटका भी पहन लेती है. यहां तक कि उसके बात करने का अंदाज भी लड़कों जैसा है. यही सोचकर मैंने उसके साथ वीडियो बनाने का फैसला किया. संदीप बताते हैं कि उनके माता-पिता को यकीन नहीं हो रहा है कि उनके बच्चे मशहूर हो गये हैं. नूर और उसकी बहन गांव के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ते हैं.
ओवैसी बोले- अमेरिका ने भारत को पाक के बराबर खड़ा किया, गले मिलना काम नहीं आया
RBI के कर्मचारियों का फैसला, पीएम-केयर्स फंड में देंगे 7.30 करोड़ रुपये