फेमस टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी और पंजाबी सिंगर इंदर चहल का नया गाना 'किस्मत तेरी' को यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है. इस वीडियो में शिवांगी बेहद हॉट लुक देती नजर आ रही हैं. वहीं, सिंगर इंदर भी कुल लग रहे हैं. देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो यूट्यूब पर भी ट्रेंड कर रहा है. शिवांगी और इंदर के फैंस को इस म्यूजिक वीडियो का बेसब्री से इंतजार था. इस वीडियो में दोनों की कैमिस्ट्री भी बेहद प्यारी लग रही है.


गाने का थीम पजेसिव गर्लफ्रेंड पर आधारित है. इस वीडियो में शिवांगी पजेसिव गर्लफ्रेंड का रोल प्ले कर रही हैं जो अपने बॉयफ्रेंड के बारे में सब कुछ समझती है और उसे अपने पास देखना चाहती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे इंदर शिवांगी से दूर जाने की कोशिश करते हैं लेकिन शिवांगी उनका पीछा करते-करते उनके पास आ जाती हैं. इंदर और शिवांगी की यह जोड़ी सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं.



अब तक मिले 31 लाख 64 हजार से ज्यादा व्यूज


इस वीडियो को अब तक 31 लाख 64 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुका है. देखते ही देखते यह वीडियो तेजी से शेयर किया जाने लगा है. दर्शकों को यह वीडियो बेहद पसंद आ रहा है. एक यूजर ने लिखा, "बेहद शानदार वीडियो." एक और यूजर ने लिखा, "ऐसी गर्लफ्रेंड किस्मतवालों को मिलती है." तो वहीं, एक यूजर ने शिवांगी की तारीफ करते हुए लिखा, "आप हमेशा मेरी पसंदीदा रहेंगी." बता दें कि शिवांगी जोशी टीवी की दुनिया में अब एक अलग मुकाम हासिल कर चुकी हैं. फैंस उनकी एक झलक देखने के लिए बेताब रहते हैं. उनकी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होती रहती हैं.


ये भी पढ़ेंः 


किसी को कॉफी शॉप तो किसी को मॉल में मिला था पहला ऑफर, मज़ेदार है इन सेलेब्स के बॉलीवुड करियर शुरू होने की कहानी


Deepika Padukone Ranbir Kapoor के गाने पर झूमती हुई आईं नज़र, थ्रोबैक वीडियो हुआ वायरल