पंजाबी सिंगर काका आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. पंजाबी सिंगर काका की सफलता के पीछे उनकी कड़ी मेहनत है. काका ने 2019 में यूट्यूब पर अपना पहला गाना सूरमा शेयर किया था. इस गाने ने यूट्यूब और सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था. उसके बाद काका ने अपने कई गाने जैसे लिबास, तीजी सीट, धूर पेंडी, तेन्नू नी खबरां शेयर किए और इन सभी गानों ने काका को स्टार के तौर पर उभारा. महज एक साल के अंदर काका की लोकप्रियता इतनी तेजी से बढ़ी है कि उनके ज्यादातर गानों के व्यूज करोड़ों में हैं.
आपको बता दें, काका का जन्म पंजाब के चंदूमाजरा में हुआ था. 26 साल के काका ने पढ़ाई चंदूमाजरा से की थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार काका के पिता एक राजमिस्त्री के तौर पर काम करते हैं. काका को बचपन से ही गाने गाना का शौक था और सिंगिंग कॉम्पीटीशन में भाग लिया करते थे. काका अपने पंजाबी गाने न सिर्फ गाते बल्कि गाने लिखते भी हैं. काका ने काफी कम समय में खूब लोकप्रियता हासिल की है.
इसी के साथ काका का हाल ही में नया गाना रिलीज हुआ है जिसका नाम है Ignore. इस गाने ने एक दिन में दो मिलियन व्यूज के आंकड़े पार कर लिए है. काका का आज भी एक गाना Bholenath लोगों द्वारा सुना जाता है.