Sunanda Sharma Career: पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा ने अपनी सिंगिंग से खूब पहचान बनाई. उनके गानों को फैंस बहुत पसंद करते हैं. सिंगर की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. लेकिन क्या आपको पता है कि सुनंदा की जर्नी कैसे शुरू हुई थी. उन्होंने इस फील्ड में आने के बारे में सोचा भी नहीं था, लेकिन एक वीडियो ने उनकी किस्मत बदल दी.


ऐसे हुई सिंगिंग वर्ल्ड में एंट्री


भारती सिंह के पॉडकास्ट में सुनंदा ने बताया था, 'मैंने कभी ऐसा सोचा नहीं था कि मुझे गाने करने हैं. मैंने किसी का एक गाना गाया था. एक सेल्फी वीडियो बनाया था और वो वायरल हो गया. वो गाना इतना वायरल हुआ कि मुझे पंजाब की लगभग हर कंपनी ने अप्रोच किया. बहुत सिंग्लस आए. मुझे बहुत पब्लिसिटी मिली. मैं उस वक्त बस से ट्रैवल करती थी तो लोगों ने पहचानना शुरू किया कि ये वो ही लड़की है. लेकिन शुरू में मैं काम को मना करती रही. लेकिन मुझ पर भगवान की कृपा रही है और किसी ने मुझे कहा था कि आगे से काम आ रहा है तो मना मत करो. मैंने फिर काम लेना शुरू किया.' 






ऐसी थी सुनंदा की पहली स्टेज परफॉर्मेंस
आगे उन्होंने बताया, 'मैं बहुत बेसुरी थी. जब मैंने पहली बार स्टेज पर परफॉर्म किया तो जो मेरे साथ गए थे वो इतना शर्मिंदा हुए कि मैं किसको ले आया. लेकिन मुझे वक्त ने और लोगों ने बहुत सिखाया. आज मैं जहां भी लोगों ने मुझे बहुत सिखाया. उस वक्त मेरी बहुत बेइज्जती होती थी. म्यूजिक टीचर बोलते थे किसको उठाकर ले आए, इसको गाना भी नहीं आता. वगैरह वगैरह... लेकिन फिर मैंने अच्छे गाने वालों को बहुत सुना और फिर सुन सुन कर कॉपी करना शुरू किया और मैंने स्टेज पर गा-गा कर गाना सीखा. मैंने कॉपी कर करके सीखा. मुझे शोहरत पहले मिल गई और सीखने का मौका बाद में मिला.'


ये भी पढ़ें- 8 साल पहले आई इस फिल्म ने कमाए थे 180 करोड़, फिर भी क्यों कहलाई सुपरफ्लॉप? मूवी में सुपरस्टार की दिखाई गई थी कहानी