पंजाबी सूफी सिंगर मनमीत सिंह का शव कांगड़ा जिले के करेरी झील क्षेत्र में मिला. यहां सोमवार रात अचानक आई बाढ़ के बाद बचाव अभियान चलाया गया था. सूफी गीतों के लिए मशहूर सैन ब्रदर्स में से एक मनमीत सिंह कई दिन पहले कुछ दोस्तों के साथ धर्मशाला आए थे. सोमवार को वे धर्मशाला से करेरी गए थे.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मनमीत सिंह फिसल कर करेरी झील में गिर गए था. उनके पार्थिव शरीर को अब अमृतसर भेजा जा रहा है. कांगड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन ने कहा कि सोमवार को सूचना मिली थी कि मनमीत सिंह लापता हैं. वह कुछ दोस्तों के साथ धर्मशाला आए था और आगे करेरी झील गए थे जहां वह फिसल गए और एक नाले में गिर गए और बहते पानी में बह गए.
धर्मशाला में होगा पोस्टमार्टम
बचाव दल ने मंगलवार देर शाम उन का शव बरामद किया और बुधवार की तड़के उसे धर्मशाला लाया गया. जहां, शव का पोस्टमार्टम सरकारी अस्पताल धर्मशाला में किया जाएगा और उसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
बाढ़ में 9 लोगों की मौत
हिमाचल प्रदेश में सोमवार को आई बाढ़ में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य लोग लापता हो गए. राज्य के राजस्व विभाग और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में फिलहाल 142 सड़कें बाधित हैं.
मुख्यमंत्री ने किया हवाई सर्वेक्षण
सोमवार को अचानक आई बाढ़ के बाद मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने राज्य का हवाई सर्वेक्षण किया और आश्वासन दिया कि राज्य सरकार बाढ़ से सबसे ज्यादा क्षतिग्रस्त हुई बोह घाटी में नई घर मुहैया कराएगी. उन्होंने कहा, "सोमवार को भारी बारिश के दौरान बोह का एक गांव बुरी तरह प्रभावित हुआ. मुझे यह जानकर दुख हुआ कि इस भूस्खलन में एक महिला की जान चली गई. नौ लोग अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं. हम उन्हें बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं."
ये भी पढ़ें-
पाकिस्तानी मॉडल Nayab nadeem की मौत, घर में बिना कपड़ो के मिली लाश