South Actress: स्टेज पर डांस करती ये बच्ची मात्र 4 सालों में बन गयी है साउथ की टॉप एक्ट्रेस, पहचाना क्या?
South Celebrity: अगर आप इन्हें न पहचान पाए हो तो इस हसीना का नाम जानने के लिए हमारी ये स्पेशल रिपोर्ट पढ़िए.
![South Actress: स्टेज पर डांस करती ये बच्ची मात्र 4 सालों में बन गयी है साउथ की टॉप एक्ट्रेस, पहचाना क्या? Pushpa actress Rashmika Mandanna childhood photo going viral on internet South Actress: स्टेज पर डांस करती ये बच्ची मात्र 4 सालों में बन गयी है साउथ की टॉप एक्ट्रेस, पहचाना क्या?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/28/9332fcd6714283b08cfe0d7ecc7fa710_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Guess the South Celebrity Name: स्टेज पर रेड एंड ब्लैक ड्रेस में डांस करती ये बच्ची साउथ की टॉप स्टार (South Top Actress) तो है ही साथ ही इस हसीना को सोशल मीडिया पर नेशनल क्रश (National Crush) का खिताब मिल चुका है और इन दिनों केवल इन्हीं के ही चर्चे हैं. इनकी खूबसूरती पर नौजवान यूं फिदा हुए कि इनकी फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ डाले. इनकी फिल्म का हर एक गाना ट्रेंडिंग (Trending Songs) लिस्ट में शुमार है. साथ ही इस एक्ट्रेस ने हाल ही में गोवा (Goa) में एक आलीशान बंगला भी खरीदा है. इतने सारे हिंट्स के बावजूद अगर आप इन्हें न पहचान पाए हो तो इस हसीना का नाम जानने के लिए हमारी ये स्पेशल रिपोर्ट पढ़िए.
साउथ फिल्मों की टॉप एक्ट्रेस में शुमार और सोशल मीडिया सेंसेशन... फोटो में डांस करती ये बच्ची कोई और नहीं बल्कि रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) है. जी हां, सोशल मीडिया पर रश्मिका को नेशनल क्रश का टैग मिला हुआ है. साथ ही इनकी खूबसूरती पर फिदा होने वाला शख्स कोई और नहीं आपके पुष्पा राज (Pushpa Raj) है. आज कल हर जगह केवल पुष्पा राज (Pushpa) के ही चर्चे हैं. अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना की इस फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की है. फिल्म पुष्पा में रश्मिका ने श्रीवल्ली (Srivalli) का किरदार निभाया, जो दर्शकों में खूब छाया. हाल ही में रश्मिक ने गोवा में एक आलीशान बंगला भी खरीदा है.
रश्मिका एक या दो नहीं बल्कि 5 आलीशान आशियानों की मालकिन हैं. रश्मिका ने साल 2016 में ही कन्नड़ फिल्म से डेब्यू किया था और 4 सालों में ही वो साउथ सिनेमा में अपनी जबरदस्त पहचान बना चुकी हैें. वो आज जहां कहीं भी जाती हैं तो पैपराजी उन्हें फॉलो करते हैं और उनके फोटोज खूब वायरल भी होते हैं. उन्होंने साउथ की कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है और अब इस लिस्ट में पुष्पा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म भी शामिल हो गई है.
Throwback: जब Sapna Choudhary देना चाहती थीं जान, इन हालातों से मजबूर होकर निगल लिया था जहर!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)