Allu Arjun Movie: मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) जल्द ही अपना डिजिटल डेब्यू करते नजर आएंगे. वह वेबसीरीज 'बेस्टसेलर' (Best Seller) में एसीपी लोकेश प्रमाणिक के रोल में नजर आएंगे. एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने करियर और मौजूदा फिल्मों पर कई बातें कही हैं. मिथुन ने साउथ मूवी पुष्पा: द राइज (Pushpa: The Rise) की बेतहाशा सक्सेस पर कुछ बातें कही हैं.


उन्होंने कहा, तकनीकी तौर पर हम आगे निकल चुके हैं लेकिन स्टोरीलाइन वही है. घूम फिरकर आप उन्हीं चार-पांच इमोशन में ही आओगे. आप गुस्सा, रोमांस, रिश्ते ये सब बदल नहीं सकते. मिथुन दा ने इसके बाद तेलुगू ब्लॉकबस्टर पुष्पा (Pushpa) की सक्सेस पर बात की और कहा, अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा को ही देख लीजिए. यह बैसिकली एक सिंगल स्क्रीन फिल्म है. ये इतनी बड़ी हिट कैसे हुई? क्योंकि लोग इससे रिलेट कर पा रहे हैं.



Pushpa: The Rise की सक्सेस पर खुलकर बोले Mithun Chakraborty, Allu Arjun के स्टारडम पर भी कही ये बड़ी बात


वहीं जब पूछा गया कि क्या मिथुन फिल्म को 80-90 के दशक की फिल्मों की तरह ही मानते हैं? तो मिथुन बोले- बिल्कुल. अल्लू एक सुपरस्टार हैं और उनके सुपरस्टारडम को फिल्म में बेहतरीन टाइमिंग के साथ इस्तेमाल किया गया है. इसलिए लोगों को फिल्म पसंद आई है. मैंने इसे देखा है और मुझे ये बेहद खूबसूरत फिल्म लगी. अल्लू मेरे फेवरेट एक्टर्स में से एक हैं.




मिथुन ने इंटरव्यू के दौरान अपनी एक आदत का जिक्र किया. वो बोले कि वो मोबाइल फोन ही यूज नहीं करते और ना ही ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम यूज करते हैं. इन प्लेटफॉर्म्स पर उनके नाम से बनाए गए अकाउंट्स फेक हैं. मिथुन बोले, मुझे मोबाइल की जरूरत नहीं, जिसे भी मुझ तक पहुंचना है वो खुद ही पहुंच जाएगा.         


Allu Arjun Pushpa Look: अल्लू अर्जुन को पुष्पा राज बनाने में लगते थे 2 घंटे, इस टेक्निक से किया जाता था मेकअप


Shrivalli English Version: पुष्पा के श्रीवल्ली भोजपुरी वर्जन के बाद अब अंग्रेजी वर्जन ने मचाया धमाल, सोशल मीडिया पर हुआ गाना वायरल