कोविड की वजह से जहां बॉलीवुड इंडस्ट्री अपनी फिल्मों को थिएटर में रिलीज करने से पहले 10 बार सोच रही है तो वहीं साउथ की फिल्म पुष्पा- द राइज (Pushpa- The Rise) थिएटर में रिलीज होने के तीसरे हफ्ते के बाद भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. पुष्पा के मेकर्स फिल्म की कामयाबी को देख बेहद खुश हैं, जल्द ही ये फिल्म 300 करोड़ के क्लब में शामिल भी हो चुकी है. लेकिन यहां पर सवाल ये उठता है की आखिर इस फिल्म में ऐसा क्या खास है जो दर्शक इसकी और खिंचे जा रहें हैं. इस रिपोर्ट में हम इस फिल्म से जुड़ी 2 ऐसी वजह बताएंगे जिसकी वजह से ये फिल्म अपना बज बनाए हुए है.


सबसे पहले बात करते हैं फिल्म की पहली खासियत की. जो है फिल्म की स्टोरी लाइन. जी हां मेकर्स ने फिल्म के डायलॉग्स और स्टोरी पर बड़ी ही बारीकी से काम किया है. लाल चंदन की स्मगलिंग से जुड़ी कहानी लोगों को एंटरटेन करने में कामयाब साबित हुई है. फिल्म के हीरो अल्लू अर्जुन इसमें लॉरी ड्राइवर के रोल में नजर आ रहें हैं.




वहीं बात करें फिल्म की दूसरी खासियत की तो वो है अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) का ड्रामैटिक अंदाज. उनकी एक्टिंग के तो फैंस दीवाने है ही साथ ही इस फिल्म में इनका लुक दर्शकों का दिल छू गया. अलग अलग अंदाज और किरदारों से लोगों को दीवाना बना चुके अल्लू ने अपने करियर की लिस्ट में एक और हिट जोड़ ली है.


फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. फिल्म की सक्सेस को देख फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार ने फिल्म से जुड़े हर क्रू मेंबर को 1 लाख रूपये देने का वादा किया है. फिल्म की सक्सेस पार्टी में अल्लू अर्जुन के साथ साथ डायरेक्टर सुकुमार भी काफी इमोशनल नजर आए थे. इस फिल्म ने कोविड के बढ़ते संकट के बीच धुंआधार कमाई की है.


यह भी पढ़ेंः


डांस शो होस्ट करने पहुंचे थे Kapil Sharma, इस वजह से कर दिया गया Reject...तो बना डाला 'द कपिल शर्मा शो'


Malaika Arora और अपना रिश्ता बचाने के लिए Arbaaz Khan ने 21 साल तक की कोशिश, खुद बताया क्यों नहीं हुए कामयाब