Indian Idol 12 में सिंगर सवाई भट्ट की संघर्ष कहानी को लेकर उठे सवाल, पुरानी तस्वीरों ने खोली पोल
इंडियन आइडल के सीजन 12 में सवाई भट्ट अपनी सिंगिग से तो तारीफ बटोर ही रहे हैं वहीं उनकी स्ट्रग्ल की कहानी भी लोगों के दिलों पर असर कर रही हैं. लेकिन सवाई के संघर्ष की कहानी फिलहाल विवादों में आ गई है.
टीवी पर इन दिनों सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल का 12वां सीजन प्रसारित किया जा रहा है. इंडियन आइडल बेहद पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो है. इस शो ने कई बेहतरीन सिंगर दिए हैं. फिलहाल सीजन 12 में भी काफी टैलेंटिड कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं. शो में ये कंटेस्टेंट अपनी गायकी से जजों को भी दांतों तले अंगुली दबाने पर मजबूर कर रहे हैं. फिलहाल सबसे ज्यादा चर्चा राजस्थान के सवाई भट्ट की हो रही है. सवाई भटट् की आवाज का जादू हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहा है. अपनी शानदार गायिकी की बदौलत उन्होंने हर किसी को अपना मुरीद बना लिया है.
सवाई की संघर्ष की कहानी को लेकर हो रहा विवाद
सवाई भट्ट अपनी सिंगिग से तो तारीफ बटोर ही रहे हैं वहीं उनकी स्ट्रग्ल की कहानी भी लोगों के दिलों पर असर कर रही हैं. लेकिन सवाई के संघर्ष की कहानी फिलहाल विवादों में आ गई है. दरअसल, सवाई की कुछ पुरानी तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों से शो में उनके द्वारा किए गए गरीबी और संघर्ष करने के दावों पर सवालिया निशान लग रहा है.
बता दें कि इंडियन आइडल सीजन 12 जब शुरू हुआ था तब सवाई ने कहा था कि वह एक बेहद गरीब परिवार से हैं. इस वजह से उनका गायक बनने का सपना पूरा करने के लिए उन्हें काफी संघर्षों से गुजरना पड़ा.
View this post on Instagram
तस्वीरों में लाइव कॉन्सर्ट में गाते नजर आ रहे हैं सवाई
वहीं सवाई के गरीब होने के दावे पर सवाल खड़ा करती हुई जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. उनमें सवाई एक लाइव कॉन्सर्ट में गाते हुए दिख रहे हैं. जिसके बाद दावा किया जा रहा है कि सवाई भट्ट की आर्थिक स्थिति उतनी भी खराब नहीं है जितना दावा किया जा रहा था. ऐसे में अब सवाई के साथ ही शो के मेकर्स पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं.
सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर कर रहे हैं कमेंट्स
सोशल मीडिया पर अब इन तस्वीरों को लेकर यूजर्स जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि टीआरपी के लिए मेकर्स ने सवाई को गरीब बना दिया. जबकि ये झूठ है. यूजर्स का कहना है कि शो में सवाई को एक ट्रेडिशनल गायक के तौर पर दिखाया गया है, जबकि सच ये है कि वह एक प्रोफेशनल सिंगर है. कई यूजर का कहना है कि सवाई ने गायकी की ट्रेनिंग ली है.
ये भी पढ़ें
सैफ अली खान की 'तांडव' पर भड़कीं कंगना रनौत, बोलीं- जानबूझकर रखे ये सीन, जेल में डालो