आलिया भट्ट की फ़िल्म गंगूबाई काठियावाड़ी अभी रिलीज नहीं हुई है लेकिन ये फिल्म विवादों में आ गई हैं. फिलहाल फ़िल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को लेकर महाराष्ट्र विधानसभा में भी सवाल उठाया गया है. बता दें कि कांग्रेस के एक विधायक ने फिल्म के जरिये कमाठीपुरा को बदनाम करने का आरोप लगाया है.
कांग्रेस विधायक ने गंगूबाई काठियावाड़ी के टाइटल पर जताया ऐतराज
महाराष्ट्र असेंबली में कांग्रेस विधायक अमीन पटेल ने आज फ़िल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को लेकर सवाल खड़े किए और कहा कि इस फ़िल्म के जरिये कमाठीपुरा को बदनाम करने की कोशिश की जा रही हैं. इसके साथ ही कांग्रेस विधायक ने कहा कि फ़िल्म के टाइटल के जरिये काठियावाड़ को जोड़ना ठीक नही हैं. उन्होंने मांग की है फ़िल्म के टाइटल से काठियावाड़ का नाम हटा दिया जाय साथ ही फ़िल्म के कहानी पर पहले गृहमंत्रालय से चर्चा करें.
फिल्म की शुरुआत में डिस्क्लेमर डालने की हो रही मांग
वहीं कांग्रेस विधायक द्वारा फिल्म की शुरुआत में डिस्क्लेमर डालने की मांग भी की गई हैं. उन्होंने कहा कि डिस्क्लेमर डालकर ये बताया जाए कि आज कमाठीपुरा वैसा नही है. इससे पहले कमाठीपुरा के लोगों ने भी फिल्म के विरोध में मुंबई में प्रदर्शन किया था. लोगों के मुताबिक संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में कमाठीपुरा के 200 साल के वास्तविक इतिहास को गलत ढंग से पेश किया जा रहा है. लोगों के मुताबिक यह अपमानजनक और शर्मनाक है.
बता दें कि कमाठीपुरा साउथ मुंबई में रेड लाइट इलाका है हालांकि पहले के मुताबिक अब यहा काफी हद तक बदलाव हो गया है.
ये भी पढ़ें