R D Burman का सरगम के पांचवें सुर से था बड़ा ही गहरा रिश्ता, जानें इसके पीछे का ये मज़ेदार किस्सा
आर डी बर्मन(R D Burman) को पंचम दा के नाम से जाना जाता है. लेकिन क्या आपको पता है किस कलाकार ने इस नाम का ईजाद किया था. अगर नहीं तो आप इस स्टोरी को पढ़कर जान सकते है कि आखिर क्यों पुकारे जाते है आर डी बर्मन ‘पंचम दा’ के नाम से.
संगीत की दुनिया में आर डी बर्मन (RD Burman) का नाम हमेशा याद रहने वाले नामों में से एक है. भारतीय सिनेमा जगत के सबसे लोकप्रिय और मशहूर संगीतकार राहुल देव बर्मन अपने गानों से प्रेमियों के दिल में खास जगह बनाई. अपने गानों की मधूर संगीत लहरों से लोगों को मदहोश कर देने वाले आर डी बर्मन जिन्हें दुनिया पंचम दा के नाम से जानती है. आज भले ही वो हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन सुर के संसार में उनका मदहोश कर देने वाला संगीत आज भी गूंजता है.
घर पर संगीत का महौल होने से बचपन से ही उनका संगीत से लगाव रहा है. वैसे तो पंचम दा ने 9 साल की उम्र में ही अपनी पहली धुन तैयार की थी. लेकिन पंचम दा को उनकी पहचान साल 1966 में आई फिल्म तीसरी मंजिल से मिली थी. जिसके सदाबहार गाने उस दौर में बेहद ही हिट साबित हुए थे. बॉलीवुड में आर डी बर्मन की जोड़ी राजेश खन्ना और किशोर कुमार के साथ खूब जमी. एक दौर में इस जोड़ी का बोल-बाला रहा था. आर डी बर्मन को पंचम दा का नाम अशोक कुमार ने ही दिया था.
आर डी बर्मन जब भी धुन को गुनगुनाते तो ‘प’ शब्द का ही इस्तेमाल करते थे. इस बात को अशोक कुमार ने नोटिस किया और देखा कि सरगम यानि सा रे गा मा पा में ‘प’ पांचवे नंबर पर आता है. तो उनका नाम अशोक कुमार ने पंचम रख दिया. जिसके बाद हर कोई उन्हें पंचम ही कहने लगे.