R Madhavan और Sarita Birje की Love Story है बड़ी फिल्मी, टीचर से ऐसे बने Lover, 22 साल बाद भी नहीं हुआ प्यार कम
R Madhavan And Sarita Birje's Love Story: आर माधवन और उनकी पत्नी सरिता बिरजे की प्रेम कहानी तब शुरू हुई थी जब माधवन टीचर और सरिता एक स्टूडेंट हुआ करती थीं.
![R Madhavan और Sarita Birje की Love Story है बड़ी फिल्मी, टीचर से ऐसे बने Lover, 22 साल बाद भी नहीं हुआ प्यार कम R Madhavan And Sarita Birje Love Story He Was Her Teacher When Their Forever Tale Had Begun R Madhavan और Sarita Birje की Love Story है बड़ी फिल्मी, टीचर से ऐसे बने Lover, 22 साल बाद भी नहीं हुआ प्यार कम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/29/94fbc151345aecf1bb392e7162b8c565_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
R Madhavan And Sarita Birje's Love Story: आर माधवन ने बड़े पर्दे पर आते ही अपनी क्यूट स्माइल से लड़कियों को अपना दीवाना बना लिया था. जब उन्होंने फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी तभी से लोगों उनकी एक्टिंग और लुक्स से प्यार करने लगे थे. माधवन की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में हर कोई जानता है लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में नहीं. आर माधवन और सरिता की लव स्टोरी किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं है. इलेक्ट्रॉनिक्स में डिग्री हासिल करने के बाद, माधवन ने पब्लिक स्पीकिंग की क्लासेस शुरू की थीं. कोहलापुर में एक वर्कशॉप के दौरान, वो पहली बार सरिता बिरजे से मिले थे. वो एक एयरहोस्टेस बनना चाहती थीं. 1991 में, उन्होंने महाराष्ट्र में सरिता ने पर्सनेलिटी डेवलेपमेंट क्लास में पार्ट लिया और इंटरव्यू क्लियर कर लिया. इसी वजह से सरिता ने माधवन को थैंक्यू करने के लिए डिनर का प्लॉन बनाया और इस तरह दोनों की कहानी की शुरूआत हुई.
View this post on Instagram
R Madhavan and Sarita Birje's wedding: आठ साल की डेटिंग के बाद, आर माधवन और सरिता ने साल 1999 में शादी कर ली. ये एक पारंपरिक तमिल शादी थी.
R Madhavan and Sarita Birje's children: आर माधवन और सरिता बिरजे ने शादी के छह साल बाद अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था. साल 2005 में दोनों एक बेटे के माता-पिता बने, जिसका नाम उन्होंने वेदांत रखा. शादी के 22 साल बाद भी आर माधवन और सरिता के बीच प्यार कम नहीं हुआ है.
View this post on Instagram
R Madhavan's life after marriage: आर माधवन ने सरिता बिरजे से शादी के बाद फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम बनाया. उनकी पहली तमिल फिल्म, जिसमें उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई थी, 'अलैपायुथे' थी. ये फिल्म साल 2000 में आई थी, और उन्होंने इसके लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीता था. आर माधवन ने साल 2001 में दीया मिर्जा के साथ फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी, जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
View this post on Instagram
R Madhavan's net worth: आर माधवन एक एक्टर, डायरेक्टर, राइटर, प्रड्यूसर और थिएटर कलाकार हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर माधवन की कुल संपत्ति करीब 103 करोड़ रुपये है. उनकी ज्यादातर इनकम ब्रांड एंडोर्समेंट और एक्टिंग से होती है. उनकी हर महीने की आमदनी 1 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
यह भी पढ़ेंः
Kiara Advani की तरह खूबसूरत दिखने के लिए करनी पड़ेगी थोड़ी मेहनत, जानें उनका Full Day Diet Plan
Bollywood से Hollywood तक, Priyanka Chopra के Style के हर तरफ होते हैं चर्चे, देखें खूबसूरत तस्वीरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)