Rang De Basanti Facts: क्या आपको पता है कि बॉलीवुड की एपिक फिल्म ‘रंग दे बसंती’ (Rang De Basanti) में फ्लाइट लेफ्टिनेंट अजय राठौड़ के किरदार में नज़र आए एक्टर आर.माधवन (R Madhavan) मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे. जी हां, फिल्म रंग दे बसंती के डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा (Rakeysh Omprakash Mehra) ने हाल ही में अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘द स्ट्रेंजर इन द मिरर’ लिखी है. इस किताब में राकेश ने बताया है कि आर.माधवन वाले रोल के लिए शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) मेकर्स की पहली पसंद थे. हालांकि, शाहरुख़ फिल्म ‘स्वदेस’ की शूटिंग में बिजी थे इस कारण उन्होंने रंग दे बसंती करने से मना कर दिया था. 




 
इस फिल्म से जुड़े कुछ और मजेदार किस्से राकेश ओमप्रकाश मेहरा की ऑटोबायोग्राफी में लिखे हुए हैं. ऐसा ही एक किस्सा एक्टर आर.माधवन से जुड़ा हुआ है. दरअसल फिल्म में सोहा अली खान को आर. माधवन की गर्लफ्रेंड के रोल में दिखाया गया है. वहीं, फिल्म के एक सीन में माधवन को सोहा को किस करना होता है. आर.माधवन बताते हैं कि, ‘सोहा को किस करते समय मुझे सैफ अली खान ही ध्यान में आ रहे थे और मैं सोच रहा था कि कहीं वो मुक्का मारकर मेरा मुंह ना सुजा दें’. बताया जाता है कि यह एक्ट्रेस सोहा अली खान का फर्स्ट ऑनस्क्रीन किस था. 




 
फिल्म से जुड़ा एक और मजेदार किस्सा राकेश ओमप्रकाश मेहरा की ऑटोबायोग्राफी में दर्ज है. फिल्म के दौरान आर.माधवन ने पूरे समय एक विग पहना हुआ था. जी हां, दरअसल आर.माधवन को जब यह फिल्म ऑफर की गई थी तब वह पहले से ही किसी अन्य फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे उस फिल्म के लिए माधवन को अपने बाल बड़े रखने थे. हालांकि, रंग दे बसंती में माधवन वाले हिस्से की शूटिंग महज 8 दिनों के लिए थी और इसमें बाल पायलट के अनुसार छोटे रखना थे, ऐसे में मेकर्स ने ख़ास माधवन के लिए 70 हज़ार रुपए खर्च करके एक विग तैयार करवाया था.


ये भी पढ़ें: 


चौथी बार बुआ बनकर काफी खुश हैं Soha Ali Khan, बताई Jeh से जुड़ी खास बातें, भाभी Kareena Kapoor की जमकर की तारीफ


Soha Ali Khan को लिपस्टिक लगाती नजर आई बेटी Inaaya, एक्ट्रेस ने शेयर किया क्यूट वीडियो