हिंदी और बंगाली फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस राखी ने हमेशा ही अपनी सादगी और लाजवाब अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता. हालांकि उनके करियर की तरह उनकी निजी जिंदगी उतकी अच्छी नहीं रही. राखी ने दो शादियां की और दोनों ही नाकामयाब रहीं. वैसे तो वो मशहूर शायर, गीतकार, फिल्मकार गुलज़ार की पत्नी हैं मगर दोनों अब साथ नहीं रहते.



जब राखी सिर्फ 16 साल की थीं तब उनकी शादी बंगाली फिल्मों के डायरेक्टर अजय बिस्वास से हो गई थी, लेकिन दो साल बाद ही राखी और अजय ने एक-दूसरे से तलाक ले लिया. हालांकि इन दो सालों में उनकी रुचि फिल्मों की तरफ बढ़ने लगी और अजय से अलग होने के बाद उन्होंने बंगाली फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की, जिसके बाद उन्हें बॉलीवुड फिल्म 'जीवन मृत्यु' में काम करने का मौका मिला और यहीं से राखी का बॉलीवुड में सफर शुरू हो गया.


एक पार्टी के दौरान राखी और गुलज़ार की मुलाकात हुई और पहली बार में ही राखी गुलज़ार को अपना दिल दे बैठीं और साल 1973 में दोनों ने शादी कर ली. शादी के बाद राखी ने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया. लेकिन कुछ समय के बाद ही उन्हें अहसास हुआ कि वो फिल्मों में काम किए बिना नहीं रह सकती. लेकिन गुलज़ार नहीं चाहते थे कि वो फिल्मों में काम करें. फिल्म 'आंधी' के लिए गुलज़ार के साथ राखी भी कश्मीर गई. उस वक्त संजीव कुमार और सुचित्रा सेन थोड़ी छीना झपटी होने लगी तो गुलजार ने संजीव से सुचित्रा का हाथ छुड़ाया और उन्हें उनके कमरे तक छोड़ने गए.



खबरों की मानें तो ये बात राखी को पसंद नहीं आई. राखी का इस तरह गुस्सा करना गुलज़ार को भी पसंद नहीं आया. वहां सबके सामने काफी तमाशा हुआ. बताया जाता है कि इस घटना के बाद गुलज़ार ने राखी को मनाने की काफी कोशिश की मगर राखी नहीं मानी. आज भी दोनों अलग-अलग रहते हैं. दोनों की एक बेटी भी है जिसका नाम मेघना गुलज़ार हैं मेघना ने हाल ही में फिल्म 'छपाक' बनाई है.