(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bhojpuri Hit Song: 500 मिलियन का आंकड़ा पार कर गया Pawan Singh का ये जबरदस्त गाना, देखें वीडियो
Bhopuri News: पवन सिंह और आम्रपाली दुबे पर फिल्माए गई ये कहानी दर्शकों को खूब पसंद आई थी. यह गाना वेब म्यूजिक पर रिलीज किया गया था.
Raate Diya Butake Video: भोजपुरी जगत में पवन सिंह (Pawan Singh) को मेगास्टार के नाम से पुकारा जाता है. एक्टर की बढ़ती फैन फॉलोइंग किसी से छिपी नहीं है. एक्टर का हर दूसरा गाना इंटरनेट पार तहलका मचा डालता है. ऐसा ही एक गाना है जिसमें पवन सिंह आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) के साथ कदम से कदम थिरकाते हुए नज़र आ रहे हैं.इस गाने ने यूट्यूब पर सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. इस गाने पर आप नजर डालेंगे तो यह गाना 500 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज इकट्ठा कर चुका है. पवन सिंह का यह गाना फिल्म सत्या का है. इस गाने का टाइटल राते दिया बुताके रखा गया है. पवन सिंह और आम्रपाली दुबे पर फिल्माए गई ये कहानी दर्शकों को खूब पसंद आई थी. यह गाना वेब म्यूजिक पर रिलीज किया गया था. 2017 में आए इस गाने ने लाखों दर्शकों को दीवाना बना लिया था.
5 साल पहले रिलीज हुआ यह गाना पवन सिंह और इंदु सोनाली ने गाया था. इस गाने के लिरिक्स सुमित सिंह चंद्रवंशी ने लिखे थे. तो वहीं इस गाने को डायरेक्ट छोटे बाबा ने किया था. इस गाने में पवन सिंह और आम्रपाली दुबे की कैमिस्ट्री देखने लायक थी. स्टेज पर ये दोनों सितारे जबरदस्त डांस करते नजर आए थे. तो वही पिंक साड़ी में आम्रपाली दुबे ने भी खूब कमर लचकाई थी.
इस गाने को एक मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. साथ ही लाखों दर्शकों ने इस गाने के कमेंट बॉक्स में आम्रपाली दुबे को लेकर अपना प्यार का इजहार किया है. जी हां जैसे-जैसे इस गाने पर दर्शकों के बीच बढ़ते जा रहे थे, वैसे ही वैसे कमेंट बॉक्स में आम्रपाली दुबे की फैन फॉलोइंग भी दिखने लगी थी.
यह भी पढ़ें-