Radhika Apte: राधिका आप्टे (Radhika Apte) बॉलीवुड की सबसे टैलेंटिड एक्ट्रेस में से एक हैं. वह अपनी एक्टिंग से हर बार फैंस को चौंका देती हैं. वह अपनी एक्टिंग से ऑडियन्स और क्रिटिक दोनों को ही इंप्रेस कर देती हैं. राधिका जल्द ही विक्रांत मेसी के साथ फिल्म फॉरेनसिक में नजर आने वाली हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है. ट्रेलर को ऑडियन्स का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. राधिका ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि जब उनसे बॉडी में बदलाव लाने के लिए कई सर्जरी और बोटोक्स के लिए कहा गया था.


फिल्म कंपैनियन को दिए इंटरव्यू में जब राधिका और विक्रांत से पूछा गया कि कैसे उन्होंने खुद को इंडस्ट्री के बॉडी स्टैंडर्ड और ब्यूटी से दूर रखा और खुद को खूबसूरत दिखाने के प्रेशर से वह कैसे डील करते थे. इसके जवाब में राधिका ने कहा कि उनके करियर के शुरुआत में उनसे कई सर्जरी करवाने के लिए कहा गया था. राधिका ने आगे कहा कि इससे उन्हें प्रेशर महसूस नहीं हुआ लेकिन उन्हें बहुत गुस्सा आता था.






सर्जरी करवाने के लिए कहा गया
राधिका ने बताया कि पहले ये प्रेशर महसूस होता था. जब मैं नई थी तो मुझे चेहरे और बॉडी के लिए कई सर्जरी करवाने के लिए कहा जाता था. पहली मीटिंग में मुझे नाक की सर्जरी के लिए कहा गया, दूसरी मीटिंग में ब्रेस्ट सर्जरी. उसके बाद ये सिललिसा चलता रहा.  फिर मुझे मेरे पैरों पर कुछ करने के लिए कहा गया तो कभी जॉ लाइन के लिए. उसके बाद बोटोक्स के लिए। मुझे अपने बाल कलर करने में 30 साल लगे, मैं इंजेक्शन भी नहीं करना चाहती थी. मुझे कभी प्रेशर महसूस नहीं हुआ मगर मुझे गुस्सा आता था बल्कि इस वजह से मैं अपनी बॉडी से प्यार करने लगी थी क्योंकि मैं ऐसी थी कि आई लव माई बॉडी.


वर्कफ्रंट की बात करें को राधिका आप्टे की फॉर्नेसिक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 24 जून को रिलीज हो रही है. इसके अलावा वह ओ माई डार्लिंग और मेड इन हैवन 2 में नजर आएंगी.


ये भी पढ़ें: Salim Khan Helen: जब सलमान के पिता सलीम खान ने हेलेन से कर ली थी दूसरी शादी, घर में आ गया था भूचाल!


Tabu On Khufiya: अपनी फिल्म 'खुफिया' को लेकर एक्साइड हैं तबू, विशाव भारद्वाज के निर्देशन में कर रही काम