बॉलीवुड की एपिक फिल्मों में से एक ‘विक्की डोनर’ (Vicky Donor) ने सफलता के सारे रिकार्ड्स तोड़ दिए थे. स्पर्म डोनेशन और इनफर्टिलिटी जैसे सब्जेक्ट पर बेहद चुटीले अंदाज में बनाई गई फिल्म ‘विक्की डोनर’ साल 2012 में रिलीज हुई थी. फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आई थी और यह एक सुपरहिट थी.
इस फिल्म के साथ ही आयुष्मान खुराना और यामी गौतम ने इंडस्ट्री में डेब्यू किया था और दोनों ही स्टार्स आज घर-घर में पॉपुलर हैं. हालांकि, क्या आप जानते हैं कि फिल्म विक्की डोनर में आयुष्मान के अपोजिट यामी गौतम की जगह राधिका आप्टे को लिया जाने वाला था?
जी हां, एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने खुद एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था. राधिका के अनुसार, उन्हें इस फिल्म से रिजेक्ट कर दिया गया था. दरअसल, फिल्म शुरू होने से पहले राधिका वेकेशन पर गई थीं और इस दौरान उन्होंने जम कर खाया पिया. ऐसे में वेकेशन से आने के बाद जब फिल्म विक्की डोनर के मेकर्स ने उन्हें देखा तो देखते ही रिजेक्ट कर दिया क्योंकि राधिका का वजन बढ़ गया था.
एक्ट्रेस की मानें तो उन्होंने मेकर्स को कन्विंस करने की कोशिश भी की थी कि वो अपना वजन कम कर लेंगी लेकिन मेकर्स किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते थे. ऐसे में मेकर्स ने फौरन राधिका को रिप्लेस कर यामी को उनकी जगह फिल्म में कास्ट कर लिया था.