बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे इंडस्ट्री की बेहतरीन स्टार्स में से एक हैं. राधिका आप्टे ने अपने शुरुआती फिल्मी दिनों को याद करते हुए हाल ही में कई खुलासे किए हैं. उन्होंने दिए एक इंटरव्यू में अपने पुराने दिनों के बारे में बातया जब वो रक्त चरित्र फिल्म को शूट कर रही थीं. उन्होंने कहा कि आज तक उन्होंने इसके बारे में खुलकर बात नहीं की थी, लेकिन अब करना चाहती हैं.
राधिका ने कहा, ‘मैं इस बारे में श्योर नहीं हूं कि मुझे ये फिल्म करनी चाहिए थी या नहीं. उस फिल्म के सेट पर मुझे ऐसा लगता है कि मेरा फायदा उठाया गया है. क्योंकि उस समय मुझे अच्छा पैसा नहीं मिल रहा था. मुझे ये कहा गया कि मुझे एक फिल्म में काम करने का मौका मिलेगा, लेकिन उस फिल्म को तमिल और तेलुगू में शूट कराया गया. मैंने सोचा, ठीक है, लेकिन ये काफी ज्यादा बड़ा वर्क कमिटमेंट है.’
राधिका ने आगे बताया कि, ‘उस फिल्म में काफी बड़े सितारे शूटिंग कर रहे थे. कभी भी उस फिल्म की शूटिंग टाइम पर शुरू नहीं होती थी. मैं शूटिंग के सेट पर कई घंटों अकेले बैठा करती थी. मेरे मन में यही चलता रहता था कि मेरा टैलेंट नहीं दिखेगा और न ही इसकी कोई सराहना करेगा. मैंने शूट करते हुए कभी एन्जॉय नहीं किया. वहां फेवरेटिज्म का कल्चर मैंने देखा.'
बता दें कि रक्त चरित्र' एक इंडियन पॉलिटिकल एक्श थ्रिलर फिल्म थी, जिसमें विवेक ओबेरॉय, सुदीप, शत्रुघ्न सिन्हा और बाकी के बड़े सितारे थे.