तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप जैसे सितारों के घर हुई छापेमारी पर बोले राहुल गांधी- किसान समर्थकों के खिलाफ छापेमारी करवा रही है केंद्र सरकार
Rahul Gandhi on Bollywood Celeb IT Raid: बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू, अनुराग कश्यप सहित कई हस्तियों के ठिकानों पर आज दूसरे दिन भी इनकम टैक्स की छापेमारी जारी है. कई घंटो तक इनसे कल पूछताछ भी हुई. राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि किसानों को जो लोग समर्थन दे रहे हैं, सरकार उनके साथ ऐसा कर रही है.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अनुराग कश्यप और अभिनेत्री तापसी पन्नू सहित कई सेलेब्स के घर पर हुई इनकम टैक्स की छापेमारी पर चुप्पी तोड़ी है. राहुल गांधी ने इसे मामले को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने लगाया है कि ‘खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे’ की तर्ज पर सरकार किसान समर्थकों के खिलाफ छापेमारी करवा रही है.
राहुल गांधी ने आज किया, ‘‘कुछ मुहावरे: उंगलियों पर नचाना- केंद्र सरकार आयकर विभाग, ईडी, सीबीआई के साथ ये करती है. भीगी बिल्ली बनना- केंद्र सरकार के सामने मित्र मीडिया. खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे- जैसे केंद्र सरकार किसान-समर्थकों पर रेड कराती है.’’
गौरतलब है कि आयकर विभाग ने बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू और फिल्मकार अनुराग कश्यप व उनके साझेदारों के घरों और कार्यालयों पर बुधवार को छापेमारी की. इस मामले में कई घंटो तक इन सितारों से पूछताछ भी हुई.
अधिकारियों ने बताया कि यह छापेमारी फैंटम फिल्म्स के खिलाफ कर चोरी की जांच का एक हिस्सा है. उन्होंने बताया कि यह छापेमारी मुंबई और पुणे में 30 स्थानों पर की गई जिसमें रिलायंस एंटरटेनमेंट ग्रुप के सीईओ शुभाशीष सरकार तथा सेलिब्रिटी और प्रतिभा प्रबंधन कंपनी केडब्ल्यूएएन के कुछ अधिकारी भी शामिल हैं.
दूसरे दिन भी छापेमारी जारी
आपको बता दें कि बॉलीवुड हस्तियों पर आयकर विभाग का छापा लगातार दूसरे दिन भी जारी है. मुंबई और पुणे में 22 ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग की रेड चल रही है. निर्देशक-निर्माता अनुराग कश्यप, अभिनेत्री तापसी पन्नु, निर्देशक विकास बहल, विक्रमादित्य मोटवानी और मधु मंटेना के घर और दफ्तर समेत क्वान टैलेंट कंपनी के दफ्तर पर पिछले 24 घंटे से रेड चल रही है. कल इस मामले में आयकर अधिकारियों ने अनुराग कश्यप और तापसी से पुणे में पूछताछ भी की थी.
क्यों छापेमारी कर रहा है आयकर विभाग
इनकम टैक्स विभाग को ये जानकारी मिली थी कि अनुराग कश्यप की फैंटम फिल्म्स में टैक्स की चोरी हुई है. फैंटम फिल्म्स ने जो पैसा कमाया, उसकी सही जानकारी नहीं दी गई. आयकर विभाग सूत्रों के मुताबिक छापे के दौरान अनेक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और दस्तावेजों की जांच की गई. आयकर विभाग जानना चाहता है कि कर चोरी की रकम का बंटवारा कैसे हुआ. इस रकम से क्या-क्या खरीदा गया और कहीं इस रकम को मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए देश के बाहर तो नहीं भेजा गया. टीम ने अब तक कुछ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस अपने कब्जे में लिए हैं. आयकर विभाग ने मधु मंटेना की क्वान कंपनी के चार एकाउंट्स को सीज कर दिया है.
यह भी पढे़ं-
तापसी पन्नू और Anurag Kashyap के घर पड़े छापे पर बॉलीवुड है चुप, Swara Bhaskar ने कह दी ये बड़ी बात