राहुल महाजन और उनकी पत्नी नताल्या कोरोना वायरस के कारण 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन हो गए हैं. खबरें हैं कि राहुल महाजन के कुक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद से ही राहुल और उनकी पत्नी को दो हफ्तों के लिए क्वारंटाइन कर दिया गया है.
दरअसल, बताया जा रहा है कि मुंबई के वर्ली अपार्टमेंट में 9 मई को राहुल महाजन के कुक का कोरोना टेस्ट हुआ था, जिसमें उनकी रिपोर्ट्स पॉजिटिव आईं. कुक को तुरंत अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. वहीं, राहुल पत्नी नताल्या संग अपने घर में 14 दिनों के लिए कैद हो गए हैं. हालांकि, राहुल महाजन और नताल्या, दोनों ही की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
राहुल ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, "नताल्या और मैं शुरुआत में काफी घबरा गए थे. जब कुक के कोरोना पॉजिटिव की बात हमें पता चली तो उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया. अब हम उनके जल्द ठीक होकर घर वापस आने का इंतजार कर रहे हैं. हम इसलिए घबरा गए थे कि कहीं हम दोनों भी कोरोना पॉजिटिव न आ जाएं. हालांकि, कुछ दिनों में मैंने महसूस किया है कि डर को अपने अंदर न आने दें और न ही उसे हावी होने दें. जब तक आपकी रिपोर्ट आपके पास न आ जाए और आप कोरोना की जांच न करा लें तब तक डरे नहीं."
क्वारंटाइन लाइफ पर बात करते हुए राहुल ने कहा, "इस समय हम घर का सामान लेने के लिए भी बाहर नहीं जा सकते हैं. इसलिए हम बाहर से खाना मंगा रहे हैं. मैंने इस दौरान सीखा है कि किस तरह एक व्यक्ति को शांति और विनम्रता से काम लेना होगा. साथ ही जरूरी सुरक्षा भी करनी होगी. मैं लोगों से यही कहना चाहता हूं कि हम सभी इसमें एक साथ हैं. एक साथ इससे जूझ रहे हैं और निकलेंगे भी. मैं उन सभी वर्कर्स का शुक्रियाअदा करना चाहता हूं जो हमारी रक्षा कर रहे हैं."
आपको बता दें कि देश भर में अभी तक 85940 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 30152 लोगों को रीकवर किया जा चुका है वहीं 2752 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.