आशिकी एक्टर राहुल रॉय मौत के मुंह से वापस आ गए हैं. 45 दिन तक खराब स्वास्थ्य से जूझने के बाद आखिरकार 6 जनवरी को राहुल को मुंबई के एक अस्पताल से छुट्टी मिल गई. राहुल को नवंबर में अपकमिंग फिल्म LAC की शूटिंग के दौरान ब्रेन स्ट्रोक पड़ा था जिसकी शूटिंग कारगिल में चल रही थी.




सूत्रों के मुताबिक, राहुल अफासिया नाम की स्थिति से जूझ रहे थे जिसमें बोलने में परेशानी होने लगती है. राहुल की खराब स्थिति देखते हुए उन्हें कारगिल से मुंबई लाकर उनका इलाज करवाया गया था.

राहुल के जीजा रोमीर सेन ने उनके स्वास्थ्य के बारे में इंटरव्यू में बात की है और बताया है कि एक्टर घर आ गए हैं लेकिन उन्हें पूरी तरह स्वस्थ होने में अभी 6-7 महीने लग जाएंगे. उनकी फिजियो और स्पीच थेरेपी जारी रहेगी. रोमीर ने आगे ये भी कहा कि पिछले 45 दिन पूरे परिवार और एक्टर के लिए बेहद परेशानी भरे थे लेकिन वो अब खुश है कि राहुल घर वापस आ गये हैं और उन्होंने बीमारी का डटकर सामना किया.



राहुल ने फिल्म 'आशिकी' से अनु अग्रवाल के अपोजिट बॉलीवुड डेब्यू किया था. उनकी यह फिल्म बेहद हिट साबित हुई थी. इस फिल्म के बाद राहुल रातोंरात स्टार बन गए थे लेकिन फिर उन्हें वो मुकाम नहीं मिला जिसकी उम्मीद की जा रही थी. राहुल वन फिल्म वंडर साबित हुए.