ब्रेन स्ट्रोक के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुए राहुल रॉय, करानी होगी थेरेपी
ब्रेन स्ट्रोक होने के बाद मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती हुए बॉलीवुड अभिनेता राहुल रॉय को अब डिस्चार्ज कर दिया गया है.
ब्रेन स्ट्रोक होने के बाद मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती हुए बॉलीवुड अभिनेता राहुल रॉय को अब डिस्चार्ज कर दिया गया है. अभिनेता की अस्पताल से छुट्टी होने की खबर की पुष्टि फिल्म निर्माता नितिन कुमार गुप्ता ने की. राहुल रॉय कारगिल में नितिन गुप्ता की फिल्म 'एलएसी : लाइव द बैटल' की शूटिंग कर रहे थे, उसी दौरान 26 नवंबर को उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ था.
नितिन गुप्ता ने मुंबई मिरर को बताया, "डॉक्टर सोमवार को उसे डिस्चार्ज करने वाले थे, लेकिन कागजी कार्रवाई में समय लग गया. लिहाजा उनकी बहन उन्हें अगले दिन घर ले गईं." निर्देशक ने आगे बताया कि अभिनेता को सामान्य बोलने की क्षमता पाने के लिए स्पीच थेरेपी से गुजरना होगा.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
सोमवार को रॉय ने अपने सत्यापित इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया था. इसमें वह अपनी बहन और उनके पति के सपोर्ट से खड़े नजर आ रहे थे. अभिनेता की बहन ने वीडियो में बताया था कि रॉय ठीक हो रहे हैं. साथ ही उन्होंने प्रशंसकों को उनके प्यार और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद भी दिया था.
ये भी पढ़ें: