Rahul Roy ब्रेन स्ट्रोक से रिकवर होने के लिए ले रहे हैं म्यूजिक थैरेपी, सरगम गाते हुए शेयर की वीडियो
बॉलीवुड एक्टर राहुल रॉय ब्रेन स्ट्रोक रिकवरी के लिए म्यूजिक थैरेपी ले रहे हैं. एक्टर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर अपने फैंस के साथ इस थैरेपी का जिक्र किया.
![Rahul Roy ब्रेन स्ट्रोक से रिकवर होने के लिए ले रहे हैं म्यूजिक थैरेपी, सरगम गाते हुए शेयर की वीडियो Rahul Roy is taking music therapy to recover from brain stroke shares video of singing sargam Rahul Roy ब्रेन स्ट्रोक से रिकवर होने के लिए ले रहे हैं म्यूजिक थैरेपी, सरगम गाते हुए शेयर की वीडियो](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/19094704/pjimage-13.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्टर राहुल रॉय को बीते साल नवंबर के महीने में ब्रेन स्ट्रोक पड़ा था जिसके बाद अब वो म्यूजिक थैरेपी ले रहे हैं. दरअसल, ये थैरेपी वो अपनी बहन प्रीयंका के साथ ले रहे हैं. गुरुवार को एक्टर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर अपने फैंस के साथ इस थैरेपी का जिक्र किया.
ब्रेन स्ट्रोक रीकवरी आसान नहीं- राहुल रॉय
इस वीडियो में राहुल अपनी बहन प्रीयंका के साथ सरगम गाते दिख रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए राहुल ने अपने फैंस से कहा कि, "उम्मीद करता हूं कि आप सभी को मेरी ये रीकवरी वीडियो पसंद आ रही है. ब्रेन स्ट्रोक रीकवरी आसान नहीं है काफी बातों का ध्यान रखना होता है. मेरे बोलने के तरीके में बदलाव आया है और म्यूजिक थैरेपी उसे ठीक करने में मदद करेगा."
View this post on Instagram
फिल्म की शूटिंग के दौरान पड़ा था स्ट्रोक
उन्होंने आगे कहा कि, "मैं अपनी बहन प्रीयंका के साथ ये थैरेपी ले रहा हूं. इसमे समय और महनत दोनों लगेगी लेकिन आप जल्द मुझे फिर तेजी से बोलते हुए बात करते हुए देखेंगे." आपको बता दें, पिछले साल फिल्म एलएसी लाइव बैटल इन कार्गिल की शूटिंग के दौरान उन्हें ब्रेन स्ट्रोक पड़ा था. जिसके बाद उन्हें नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी तबियत में सुधार आने के बाद डॉक्टर्स ने उन्हें 7 जनवरी को अस्पताल से छुट्टी दे दी.
यह भी पढ़ें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)