बॉलीवुड एक्टर राहुल रॉय को बीते साल नवंबर के महीने में ब्रेन स्ट्रोक पड़ा था जिसके बाद अब वो म्यूजिक थैरेपी ले रहे हैं. दरअसल, ये थैरेपी वो अपनी बहन प्रीयंका के साथ ले रहे हैं. गुरुवार को एक्टर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर अपने फैंस के साथ इस थैरेपी का जिक्र किया.


ब्रेन स्ट्रोक रीकवरी आसान नहीं- राहुल रॉय


इस वीडियो में राहुल अपनी बहन प्रीयंका के साथ सरगम गाते दिख रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए राहुल ने अपने फैंस से कहा कि, "उम्मीद करता हूं कि आप सभी को मेरी ये रीकवरी वीडियो पसंद आ रही है. ब्रेन स्ट्रोक रीकवरी आसान नहीं है काफी बातों का ध्यान रखना होता है. मेरे बोलने के तरीके में बदलाव आया है और म्यूजिक थैरेपी उसे ठीक करने में मदद करेगा."





फिल्म की शूटिंग के दौरान पड़ा था स्ट्रोक


उन्होंने आगे कहा कि, "मैं अपनी बहन प्रीयंका के साथ ये थैरेपी ले रहा हूं. इसमे समय और महनत दोनों लगेगी लेकिन आप जल्द मुझे फिर तेजी से बोलते हुए बात करते हुए देखेंगे." आपको बता दें, पिछले साल फिल्म एलएसी लाइव बैटल इन कार्गिल की शूटिंग के दौरान उन्हें ब्रेन स्ट्रोक पड़ा था. जिसके बाद उन्हें नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी तबियत में सुधार आने के बाद डॉक्टर्स ने उन्हें 7 जनवरी को अस्पताल से छुट्टी दे दी.


यह भी पढ़ें.


Kareena Kapoor Delivery: किसी भी पल हो सकती है Kareena Kapoor की डिलीवरी, चाहने वालों ने भेजना शुरू किया तोहफा