Ganesh Chaturthi: पीली साड़ी, लाल ब्लाउज में बेहद खूबसूरत लगीं Disha Parmar, Rahul Vaidya के साथ शादी के बाद मनाई पहली गणेश चतुर्थी
Rahul Vaidya-Disha Parmar celebrate Ganesh Chaturthi: राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने अपने सोशल मीडिया पर गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के कुछ फोटो-वीडियो शेयर किए हैं.
![Ganesh Chaturthi: पीली साड़ी, लाल ब्लाउज में बेहद खूबसूरत लगीं Disha Parmar, Rahul Vaidya के साथ शादी के बाद मनाई पहली गणेश चतुर्थी Rahul Vaidya and Disha Parmar celebrate their first Ganesh Chaturthi together post marriage Ganesh Chaturthi: पीली साड़ी, लाल ब्लाउज में बेहद खूबसूरत लगीं Disha Parmar, Rahul Vaidya के साथ शादी के बाद मनाई पहली गणेश चतुर्थी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/10/1747e8922a59f6c482aba99982effe53_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rahul Vaidya-Disha Parmar's first Ganesh Chaturthi after marriage: राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और दिशा परमार (Disha Parmar) टेलीविजन की दुनिया के सबसे चर्चित कपल्स में से एक हैं. दोनों ने इसी साल जुलाई में शादी की थी और शादी के बाद अब ये पहली बार गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) साथ में मना रहे हैं. राहुल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर गणेश चतुर्थी के कुछ फोटो और वीडियो शेयर किए हैं जिनमें वह दिशा के साथ इस फेस्टिवल को जमकर एन्जॉय करते नज़र आ रहे हैं. राहुल ने फोटो-वीडियो शेयर करते हुए लिखा, फोटो में राहुल यलो कुर्ता और वाइट पायजामा पहने हुए हैं जबकि पीली साड़ी,लाल ब्लाउज में दिशा का नई-नवेली बहू वाला अवतार काफी खूबसूरत दिख रही हैं. उन्होंने मंगलसूत्र पहना है और मांग में सिंदूर भी लगाया हुआ है.
View this post on Instagram
वीडियो में राहुल और दिशा घर में विराजे बप्पा की पहले आरती करते हैं. उसके बाद राहुल मोदक खाते हैं और दिशा को भी खिलाते हैं. साथ में पहली बार गणेश उत्सव मनाने की खुशी दोनों के चेहरे से साफ झलकती है. वीडियो शेयर करते हुए राहुल ने कैप्शन में लिखा, हैप्पी गणेश चतुर्थी.आपको बता दें कि राहुल ने दिशा ने पिछले साल बिग बॉस 14 के जरिए प्रपोज किया था. वह बिग बॉस के प्रतिभागी थे और वहीं से नेशनल टेलीविजन पर दिशा से पूछा था कि क्या वो उनसे शादी करेंगी.बाद में दिशा ने बिग बॉस के घर जाकर राहुल को हां कह दी थी.
View this post on Instagram
वर्क फ्रंट की बात करें तो राहुल इन दिनों स्टंट रियलटी शो खतरों के खिलाड़ी सीज़न 11 में नजर आ रहे हैं. वहीं, दिशा अपने नए टेलीविजन सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं 2 के चलते चर्चा में हैं. वह सीरियल में प्रिया के रोल में काफी पसंद की जा रही हैं जबकि नकुल मेहता राम के किरदार में दिखाई दे रहे हैं. इस शो का पहला सीज़न काफी हिट हुआ था जिसमें राम कपूर और साक्षी तंवर ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)