Rahul Vaidya और Disha Parmar का संगीत सेरेमनी डांस का वीडियो हुआ आउट, देखें वीडियो
खतरों के खिलाड़ी 11 कंटेस्टेंट राहुल वैद्य और दिशा परमार का संगीत रिहर्सल वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. ये कपल कोरियोग्राफरों के साथ डांस मूव्स की प्रेक्टिस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
![Rahul Vaidya और Disha Parmar का संगीत सेरेमनी डांस का वीडियो हुआ आउट, देखें वीडियो Rahul Vaidya and Disha Parmar sangeet rehearsal Video Rahul Vaidya और Disha Parmar का संगीत सेरेमनी डांस का वीडियो हुआ आउट, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/06/cd076cee603c86fd2366e2cce5228f32_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सिंगर राहुल वैद्य अपने बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में काफी बने हुए हैं. सलमान खान के शो के बाद सिंगर खतरों के खिलाड़ी 11 का हिस्सा थे. राहुल ने बिग बॉस 14 में अपने समय के दौरान अपनी गर्लफ्रैंड और एक्ट्रेस दिशा परमार को नेशलन टेलीविजन पर प्रपोज किया था. इस कपल ने हाल ही में अपनी शादी की तारीख की घोषणा की है. राहुल और दिशा की शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. पिछले कुछ दिनों में ये कपल अपने संगीत सेरेमनी की रिहर्सल करते हुए दिखाई दिए है. दोनों की ये वीडियो दोस्तों ने साझा की हैं.
View this post on Instagram
इंस्टाग्राम पर राहुल वैद्य और दिशा परमार का एक वीडियो वायरल होता दिखाई दे रहा है. वीडियो में दोनों एक गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. राहुल और दिशा की संगीत रिहर्सल की चुपके-चुपके सभी मज़ेदार हैं. वीडियो में से कपल खुश और उत्साहित दिख रहा हैं क्योंकि वो गाने की धुन पर थिरक रहे हैं. राहुल और दिशा के डांस परफॉर्मेंस को सुमित खेतान ने कोरियोग्राफ किया है, वीडियो में राहुल और दिशा को अलग-अलग डांस करते और अपने स्टेप्स का अभ्यास करते हुए भी दिखाया गया है.
सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद कपल के फैंस ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी. एक ने टिप्पणी की, ‘उनके डांस को देखने के लिए सुपर एक्साइटेड, जबकि दूसरे ने कहा, ‘कपल लक्ष्य’ तीसरे फैन ने भी अपना एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए लिखा, ‘डैम एक्साइटेड.’ एक यूजर ने राहुल और दिशा को 'काफी सुंदर कपल.’
जब Dilip Kumar का ऑटोग्राफ लेने के लिए लाइन में लगे थे Amitabh Bachchan, पढ़ें पूरा किस्सा...
फिल्म इंडस्ट्री के राम और राधा ने रस्ते में ‘हम दोनों घर कैसे जाएंगे’ गाने पर किया डांस
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)