मेरे हाथ में तेरा हाथ हो… गाना गाते हुए शादी से पहले Rahul Vaidya और Disha Parmar ने लिए हैंड इम्प्रेशन्स
राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और दिशा परमार (Disha Parmar) पहुंचे हैंड इम्प्रेशन आर्टिस्ट भावना जसरा के पास जहां दोनों ने एक साथ हैंड इम्प्रेशन लिए और शादी से पहले इस पल को खास बना दिया.
Rahul Vaidya and Disha Parmar take hand impressions: 16 जुलाई को राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और दिशा परमार (Disha Parmar) शादी करने जा रहे हैं. दोनों की शादी में अब महज एक हफ्ता ही बचा है. जहां शादी से पहले दोनों तैयारियों में जुटे हैं तो वहीं दोनों हर एक पल को यादगार भी बनाना चाहते हैं. इसलिए ये कपल पहुंचा हैंड इम्प्रेशन आर्टिस्ट भावना जसरा के पास जहां दोनों ने एक साथ हैंड इम्प्रेशन लिए और शादी से पहले इस पल को खास बना दिया. वहीं इस खास मौके पर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने होने वाली पत्नी दिशा परमार के लिए फनाह फिल्म का गाना “मेरे हाथ में तेरा हाथ हो” गाना भी गाया. जिसे सुनकर दिशा शर्माती हुई नजर आईं. इस वीडियो और कुछ तस्वीरों को भावना जसरा (Bhavna Jasra) ने अपने इंस्टाग्राम से शेयर किया है.
View this post on Instagram
16 जुलाई को हो रही है शादी
कुछ दिन पहले ही राहुल और दिशा ने अपनी शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर शेयर किया था जिससे दोनों की शादी के बारे में पता चला. दोनों काफी खुश है. और हमेशा ही प्यार में डूबे नजर आते हैं. फिलहाल दोनों अपनी शादी की तैयारियों में बिजी हैं. हाल ही में दोनों की डांस प्रैक्टिस करते हुए तस्वीरें वायरल हुई थीं. राहुल और दिशा दोनों ही ये शादी बेहद खास और करीबी लोगों के बीच करना चाहते हैं. इसलिए शादी में केवल घर परिवार के लोग ही शामि होंगे.
बाद में हो सकता है ग्रैंड रिसेप्शन
भले ही शादी में खास लोगों को ही न्यौता भेजा जाए लेकिन उसके बाद ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया जा सकता है. हालांकि रिसेप्शन को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन कुछ समय पहले शादी की तैयारियों पर बात करते हुए राहुल ने बताया था कि शादी में केवल खास लोगों को ही न्योता दिया जाएगा जबकि रिसेप्शन में सभी को बुलाया जाएगा. बिग बॉस के घर में राहुल ने दिशा को प्रपोज़ किया था. जिस पर दिशा ने हां कहा था. और अब दोनों जल्द ही एक दूसरे के हो जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः Dil Hai Ke Manta Nahin: फिल्म को 30 साल पूरे, पढ़े फिल्म में Aamir Khan की टोपी से जुड़ा मजेदार किस्सा