Rahul Vaidya Nia Sharma garbe Ki raat Song: राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) जब से बिग बॉस (Bigg Boss 14 में नजर आए हैं तब से उनके वारे न्यारे हैं. इंडियन आइडल के बाद धीमी पड़ चुके उनके करियर ने फिर से रफ्तार पकड़ी है और इन दिनों वो खूब काम कर रहे हैं. अब राहुल वैद्य नजर आएंगे निया शर्मा (Nia Sharma) के साथ. हालांकि ये वीडियो सॉन्ग होगा या फिर कुछ और इस बात का खुलासा दोनों ने नहीं किया है और 8 अक्टूबर तक इंतजार करने को कहा है. 


राहुल वैद्य ने शेयर की BTS फोटो
राहुल वैद्य ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की BTS फोटो शेयर की हैं जिनमें दोनों ही रंग बिरंगे नजर आ रहे हैं. निया शर्मा बिल्कुल फेस्टिव लुक में नजर आ रही हैं. उन्होंने पिंक कलर का गोटा पट्टी लहंगा पहना है तो वहीं राहुल वैद्य भी कलरफुल डेनिम और जैकेट में दिख रहे हैं. इन तस्वीरों में दोनों काफी खुश दिख रहे हैं. जिसे शेयर करते हुए उन्होने लिखा है – 8 अक्टूबर, तारीख नोट कर लीजिए. हम कुछ बड़ा लेकर आ रहे हैं. हालांकि नीचे राहुल वैद्य ने हैशटैग गरबे की रात लिखा है. 
  





इस हैशटैग से साफ है कि दोनों गरबा सॉन्ग लेकर धूम मचाने आ रहे हैं. जल्द ही नवरात्रि भी शुरु होने वाले हैं ऐसे में ये गरबा सॉन्ग इस नवरात्रि खूब धूम मचाएगा इसमें कोई दो राय नहीं. 


बिग बॉस 14 ने बदली जिंदगी
राहुल वैद्य की जिंदगी बिग बॉस के बाद पूरी तरह से बदल चुकी है. उनकी शादी हो चुकी है, उनके फैंस पहले के मुकाबले काफी बढ़ गए हैं, उन्हें खतरों के खिलाड़ी जैसे रियलिटी शोज ऑफर हो रहे हैं. उनके गाने आ रहे हैं. यानि यूं कहा जाए कि उनकी किस्मत फिर से चमक रही है तो गलत नहीं होगा. वहीं बात करें निया शर्मा की तो भले ही निया किसी टीवी सीरियल का हिस्सा नहीं हैं लेकिन उनके पास काम की कोई नहीं.   


ये भी पढ़ेंः अपने मूड से सजती और संवरती हैं Nora Fatehi, घर से निकलते वक्त इन बातों का रखती हैं ध्यान, तभी तो हुस्न बरपाता है कहर