Rahul Vaidya Disha Parmar Wedding: नाचते हुए पहुंचे राहुल, दिशा की मांग में भरा सिंदूर, अली गोनी ने राहुल की सालियों से बचाए उनके जूते, देखें पूरी वेडिंग एल्बम
Rahul vaidya and Disha Parmar Wedding: राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी हो गई है. दोनों की शादी की कई वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं जिनमें शादी का जश्न साफ देखा जा सकता है.
![Rahul Vaidya Disha Parmar Wedding: नाचते हुए पहुंचे राहुल, दिशा की मांग में भरा सिंदूर, अली गोनी ने राहुल की सालियों से बचाए उनके जूते, देखें पूरी वेडिंग एल्बम Rahul Vaidya Disha Parmar Wedding photos and videos watch Rahul vaidya and disha parmar wedding album here Rahul Vaidya Disha Parmar Wedding: नाचते हुए पहुंचे राहुल, दिशा की मांग में भरा सिंदूर, अली गोनी ने राहुल की सालियों से बचाए उनके जूते, देखें पूरी वेडिंग एल्बम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/16/d92d5da3cf337742d7845ecd72e9bb8a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rahul Vaidya Disha Parmar Wedding Video: राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और दिशा परमार (Disha Parmar) ने सात फेरे ले लिए है. राहुल ने दिशा की मांग में सिंदूर भी भर दिया है. और दोनों अब सात जन्मों के बंधन में बंध गए हैं. इस दिन का दोनों ही बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. और अब वो दिन आया तो राहुल और दिशा (Rahul and Disha) के साथ साथ पूरा परिवार जश्न में डूबा हुआ दिखाई दिया. राहुल और दिशा के वेडिंग वीडियो (Rahul and Disha Wedding Video) अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिनमें शादी के हर पल की झलक दिखाई गई है. राहुल अपनी दुल्हनिया को लेने के लिए नाचते गाते पहुंचे थे. बारातियों के साथ राहुल इस वीडियो में जमकर नाचते हुए नजर आ रहे हैं. खुशी उनके चेहरे पर साफ देखी जा सकती है.
View this post on Instagram
वेडिंग डेस्टिनेशन पर पहुंचकर जब राहुल वैद्य ने होने वाली पत्नी दिशा परमार को देखा तो बस देखते ही रह गए. दोनों ने स्टेज पर एक दूसरे को रिंग पहनाई. राहुल घुटनों पर बैठे और फिर दिशा को अंगूठी पहनाई.
View this post on Instagram
इसी दौरान राहुल ने स्टेज पर आने के लिए जूते निकाले थे और राहुल का सालियों की नजर उन्ही जूतों पर थी. पर ऐसे में भला राहुल के दोस्त और क्या काम आते. राहुल के पक्के यार बने अली गोनी ने इस दौरान राहुल के जूतों की पूरी हिफाज़त की. दोनों की खूबसूरत तस्वीर भी वेडिंग डेस्टिनेशन से सामने आई है.
View this post on Instagram
जयमाला के बाद बारी थी फेरों की और इस खास रस्म के लिए मंडप को बेहद ही खूबसूरती से सजाया गया था. वहीं फेरों से पहले परिवार में किस तरह का माहौल और खुशी थी वो इस वीडियो में साफ नजर आ रही है.
View this post on Instagram
शादी से पहले राहुल वैद्य ने मंडप में अपनी सुरीली आवाज़ में भगवान को भी याद किया और फिर दिशा परमार की मांग में सिंदूर भर दिया. इस खास दिन के लिए दिशा और राहुल ने खूब तैयारियां की थी. दोनों के वेडिंग आउटफिट शानदार लग रहे थे और खासतौर से दिशा का लहंगा खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ेंः Kareena Kapoor ने किया भाई Ranbir Kapoor की एक्स Katrina Kaif को बर्थडे विश, शुभकामनाओं में भेजा ढेर सारा प्यार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)