राहुल ने बिग बॉस में अपनी शानदार जर्नी से करोड़ो लोगों का दिल जीता है. राहुल के लिए भी बिग बॉस का सफर बहुत ही खास रहा है. क्योंकि यहीं आकर उन्होंने ये महसूस किया कि वो दिशा से प्यार करते हैं. और इसके बाद राहुल ने बिग बॉस के घर में ही दिशा को शादी के लिए प्रपोज भी किया था. राहुल ने बिग बॉस के घर में रहकर खुलकर दिशा से अने प्यार का इजहार किया.
बिग बॉस के घर में मुझे प्यार का मतलब समझ आया है
वहीं अब राहुल ने इस पर हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में खुलकर बात की है. राहुल ने बताया कि, जब मैं घर के अंदर था, तो मैंने हर एक रिलेशन और इमोशन को समझा है.और इस सफर को मैं कभी नहीं भूल सकता. यहां मैंने अपनी जिंदगी का सबसे अहम फैसला लिया है. उस घऱ में ही मुझे महसूस हुआ था कि, मेरे जीवन में एक और ऐसा शख्स भी है, जो मेरे लिए बहुत खास हैं. और वो दिशा हैं. मैं उन्हें बहुत प्यार करता हूं और उन्हीं के साथ शादी करना चाहता हूं. यही वजह है कि मैंने नेशनल टीवी पर दिशा को प्रपोज किया.
दिशा हमेशा से ग्रैंड प्रपोजल चाहती थी
राहुल ने ये भी बताया कि, दिशा हमेशा यहीं चाहती थी कि अगर कोई उन्हें प्रपोज करें तो वो काफी ग्रैंड हो, लेकिन दिशा ने ये नहीं सोचा होगा कि वो प्रपोजल इतना ज्यादा ग्रैंड हो जाएगा. वहीं इससे पहले एक इंटरव्यू में राहुल ने शादी की डेट को लेकर कहा था कि, हमारी कोशिश है कि जून में शादी हो, लेकिन दिशा चाहें तो हम दिसंबर में भी शादी कर सकते है.
ये भी पढ़ें-
व्हीलचेअर पर बैठे Kapil Sharma ने कैमरा देखकर खोया आपा, कहे अपशब्द, Video वायरल