Rahul Vaidya ने पहली बार Rubina Dilaik के लिए गाया गाना, खत्म हुई दुश्मनी
बिग बॉस के आखिरी वीक में घर का माहौल काफी बदलता हुआ दिखाई दे रहा है. आज के एपिसोड में राहुल ने रुबीना दिलैक के लिए पहली बार गाना गाया.
बिग बॉस के आने वाले सप्ताह और आखिरी सप्ताह में घर में काफी कुछ देखने को मिलेगा और दो दुश्मन के बीच दोस्ती होती हुई दिखाई देगी. अब आप समझ ही गए होंगे की हम किस की बात कर रहे हैं. जी हां हम बात कर रहे है राहुल वैद्य और रुबीना दिलैक की जो अक्सर घर के अंदर सिर्फ और सिर्फ लड़ते हुए ही दिखाई दिए हैं. लेकिन बिग बॉस सीजन 14 को खत्म होने के साथ घर में दो दुश्मन के बीच दोस्ती होते हुए दिखाई दे रही है.
View this post on Instagram
कलर्स टीवी ने हाल ही में एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है जिसमें राहुल रुबीना के लिए एक गाना गाते हुए दिखाई दे रहे हैं और साथ ही उनके साथ डांस करते हुए भी नज़र आए. आरजे करण मेहता कहते हैं कि राहुल एक गाना रुबीना के लिए भी हो जाए. तो राहुल रुबीना के लिए सॉन्ग गाते हैं- फासले और कम हो रहे हैं. दूर से पास हम हो रहे हैं. इसके बाद दोनों साथ में डांस भी करते हैं.
View this post on Instagram
राहुल और रुबिना बिग बॉस 14 में हर बार झगड़े हुए ही दिखाई दिए हैं. लेकिन, जैसे-जैसे बिग बॉस 14 का ग्रैंड फिनाले नजदीक आ रहा है लगता है दोनों ने अपनी हैट्रिक लगा ली है. बिग बॉस 14 के घर में देवोलीना भट्टाचार्जी के बेघर होने के बाद पहली बार राहुल वैद्य और रुबीना दिलाइक को खुलकर बातचीत करते देखा गया. राहुल अपनी गर्लफ्रेंड दिशा के बारे में बात करते हुए दिखाई दिए और रुबीना दिशा की तारीफ़ करते हुए दिखाई दे रही हैं.