बिग बॉस के आने वाले सप्ताह और आखिरी सप्ताह में घर में काफी कुछ देखने को मिलेगा और दो दुश्मन के बीच दोस्ती होती हुई दिखाई देगी. अब आप समझ ही गए होंगे की हम किस की बात कर रहे हैं. जी हां हम बात कर रहे है राहुल वैद्य और रुबीना दिलैक की जो अक्सर घर के अंदर सिर्फ और सिर्फ लड़ते हुए ही दिखाई दिए हैं. लेकिन बिग बॉस सीजन 14 को खत्म होने के साथ घर में दो दुश्मन के बीच दोस्ती होते हुए दिखाई दे रही है.
कलर्स टीवी ने हाल ही में एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है जिसमें राहुल रुबीना के लिए एक गाना गाते हुए दिखाई दे रहे हैं और साथ ही उनके साथ डांस करते हुए भी नज़र आए. आरजे करण मेहता कहते हैं कि राहुल एक गाना रुबीना के लिए भी हो जाए. तो राहुल रुबीना के लिए सॉन्ग गाते हैं- फासले और कम हो रहे हैं. दूर से पास हम हो रहे हैं. इसके बाद दोनों साथ में डांस भी करते हैं.
राहुल और रुबिना बिग बॉस 14 में हर बार झगड़े हुए ही दिखाई दिए हैं. लेकिन, जैसे-जैसे बिग बॉस 14 का ग्रैंड फिनाले नजदीक आ रहा है लगता है दोनों ने अपनी हैट्रिक लगा ली है. बिग बॉस 14 के घर में देवोलीना भट्टाचार्जी के बेघर होने के बाद पहली बार राहुल वैद्य और रुबीना दिलाइक को खुलकर बातचीत करते देखा गया. राहुल अपनी गर्लफ्रेंड दिशा के बारे में बात करते हुए दिखाई दिए और रुबीना दिशा की तारीफ़ करते हुए दिखाई दे रही हैं.