Munmun Dutta-Raj Anadkat Dating in Real Life: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah) इन दिनों दो पॉपुलर किरदारों को निभाने वाले कलाकारों के चलते सुर्खियों में हैं. ये कलाकार हैं मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) और राज अनदकट (Raj Anadkat). मुनमुन शो में बबिता जी के किरदार के चलते बेहद पॉपुलर हैं. वह सालों से इस किरदार को निभाती आ रही हैं जबकि राज कुछ साल पहले ही इस शो से जुड़े हैं. लेकिन कम समय में ही उन्होंने अपनी अच्छी पहचान शो के जरिए बना ली है. वह शो में टप्पू के किरदार में दिखाई देते हैं.
पिछले कुछ दिनों से ये दोनों ही पॉपुलर कलाकार अपनी पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कहा जा रहा है कि रियल लाइफ में मुनमुन और राज एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. इन खबरों में कितनी सच्चाई है ये तो ये दोनों ही कलाकार जानते होंगे लेकिन तब से ये दोनों ही सेलेब्स ट्रेंड में हैं और इनकी डेटिंग लाइफ काफी चर्चा में है. इन्हीं चर्चाओं के बीच राज ने सोशल मीडिया पर गणेश चतुर्थी के मौके पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वह काफी खुश नजर आ रहे हैं. फैन्स ने इन तस्वीरों में राज को तो खूब पसंद किया है लेकिन साथ ही उनसे ये सवाल भी पूछ डाला कि मुनमुन कहां हैं.
कई फैन्स ने तस्वीरों पर कमेंट करते हुए राज से पूछा- बबिता जी दिखाई नहीं दे रही हैं? क्या आप उन्हें डेट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, भैया बहू कहां है? वैसे आपको बता दें कि राज और मुनमुन के बीच 9 साल का एज गैप है. राज जहां 24 साल के हैं वहीं मुनमुन 33 साल की हैं. एक और दिलचस्प बात ये है कि शो में तो टप्पू (राज) के पिता यानी जेठालाल बबिता जी पर लट्टू नज़र आते हैं और उनपर डोरे डालते हुए देखे जाते हैं. लेकिन रियल लाइफ में उनके बेटे टप्पू की भूमिका निभाने वाले राज मुनमुन को डेट कर रहे हैं. इस वजह से सोशल मीडिया पर जेठालाल को लेकर कई मीम्स वायरल हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में सालों बाद हुई इस किरदार की वापसी, नाम जानकर हो जाएंगे खुश