Raj Babbar Birthday Special:  बॉलीवुड एक्टर राज बब्बर (Raj Babbar) फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान रखते हैं. राजनीति में आने से पहले उन्होंने एक से बढ़कर एक फ़िल्में की. 'मुकद्दर का फैसला', 'पूनम' और 'जिद्दी' जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम करने वाले राज बब्बर (Raj Babbar Birthday) आज अपना 70वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. आइए, इस खास मौके पर उनकी कुछ खास फिल्मों और लव लाइफ के बारे में आपको बताते हैं.


राज बब्बर कांग्रेस पार्टी के नेता और राज्यसभा सदस्य हैं. वह लोकसभा का चुनाव जीतकर भी संसद पहुंच चुके हैं. राज बब्बर पिछले दो दशक से ज्यादा समय से पॉलिटिक्स में एक्टिव हैं. राज बब्बर के फिल्मी करियऱ की बात करें तो उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1977 में आई फिल्म 'किस्सा कुर्सी का' से की थी. 


इस फिल्म से मिली खास पहचान


इसके बाद साल 1980 में आई बी आर चोपड़ा की फिल्म 'इंसाफ का तराजू' से उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी पहचान हासिल करनी शुरू कर दी. इस फिल्म में राज बब्बर एक नेगेटिव किरदार में नजर आए थे. बावजूद इसके इस फिल्म से उन्होंने खूब वाहवाही बटोरी थी. इसके बाद अभिनेता एक के बाद एक कई फिल्मों में नजर आए.


कॉलेज के प्यार नादिरा संग की शादी


इसी बीच राज बब्बर की मुलाकार अभिनेत्री स्मिता पाटिल से हुई. स्मिता पाटिल के साथ राज बब्बर कई फिल्मों में भी नजर आए हैं. राज बब्बर फिल्मों में कदम रखने से पहले साल 1975 में ही अपने कॉलेज के प्यार नादिरा संग शादी कर चुके थे. बावजूद इसके राज बब्बर की स्मिता पाटिल संग नजदीकियां बढ़ती गईं.


स्मिता पाटिल संग लिव इन में रहे राज बब्बर


एक वक्त ऐसा आया कि दोनों एक-दूसरे के प्यार में इतना खो गए कि एक साथ रहने का फैसला ले लिया. राज बब्बर अपनी पत्नी को छोड़कर स्मिता पाटिल के साथ लिव इन में रहने लगे. प्रतीक बब्बर स्मिता और राज बब्बर के बेटे हैं. लेकिन बेटे के जन्म देने के बाद प्रेग्नेंसी


कॉम्लिकेशन के चलते स्मिता दुनिया छोड़ कर चली गईं और राज बब्बर अकेले पड़ गए. ऐसे में राज बब्बर फिर से अपनी पत्नी नादिरा के पास वापस लौट आए.


ये भी पढ़ें:


Saif Amrita Divorce: सिर्फ आपसी अनबन ही नहीं, सैफ-अमृता के तलाक के पीछे ये भी थी एक बड़ी वजह!


Salman Aishwarya Break Up: जब सलमान से ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या के हाथ से निकल गई थीं कई फिल्में, झेलना पड़ा था नुकसान!