Raj Kapoor 97th Birth Anniversary: बॉलीवुड के जाने माने दिवंगत एक्टर और फिल्मकार राज कपूर (Raj Kapoor) को चार्ली चैपलिन के नाम से भी जाना जाता है. आज इस शोमैन की 97वीं जयंती (Raj Kapoor 97th Birth Anniversary) है. राज कपूर का जन्म 14 दिसंबर 1924 को कपूर हवेली में हुआ था, जो अब पाकिस्तान के पेशावर में स्थित है फिल्म इंडस्ट्री में राज कपूर (Raj Kapoor) ने ‘नील कमल’ में मधुबाला के साथ मुख्य भूमिका के रूप में एक बड़ा ब्रेक हासिल किया था. कहा जाता है कि राज कपूर (Raj Kapoor) ने 24 साल की उम्र में फिल्म निर्देशक बनकर इतिहास रचा था. 


एक्टर की रफ्तार यहीं नहीं खत्म हुई जिसके बाद उन्होंने अपने स्टूडियो की स्थापना की जिसका नाम आरके रखा, जिसमे उन्होंने एक्ट्रेस नरगिस दत्त, प्रेमनाथ और कामिनी कौशल अभिनीत फिल्म ‘आग’ के जरिए निर्देशक के रूप में निर्देशन की शुरुआत की थी. एक्टर अपने करियर के साथ साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहे. 




उन्होंने साल 1946 में कृष्णा मल्होत्रा से शादी रचाई थी. शादी के समय बाद दोनों के पांच बच्चे हुए, जिसमे तीन बेटे रणधीर कपूर, ऋषि कपूर और राजीव कपूर हैं और दो बेटियां रितु नंदा और रीमा जैन शामिल हैं. ये सच है कि कपूर्स बॉलीवुड की बड़ी और रॉयल फैमिली है. इस खानदान में सिर्फ स्टार्स ही भरे है. कपूर खानदान एक साथ जब जुट जाता है तो वहां स्टार्स का मेला लग जाता है. कपूर परिवार भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बड़ा परिवार है. अभिनय तो इस खानदान के खून में ही है. यही कारण है कि ये परिवार भारतीय सिनेमा के शुरुआती दशक से लेकर अब तक सक्रिय है. इनके परिवार पर नजर डालते हैं.




राज कपूर के बेटे रणधीर कपूर ने पूर्व एक्ट्रेस बबीता कपूर से शादी की और दोनों की दो बेटियां करिश्मा कपूर और करीना कपूर खान हैं. करिश्मा कपूर ने दिल्ली के बिजनेसमैन के साथ शादी की थी हालांकि अब वो अपने पति से अलग हो गई है. तो वहीं करीना कपूर खान ने सैफ अली खना ने शादी रचाई. एक्ट्रेस सैफ अली खान की बेगम है और उनके दो बच्चें भी हैं.




राज कपूर के दूसरे बेटे और दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने एक्ट्रेस नीतू कपूर से शादी की और दोनों के दो बच्चे हुए बेटा रणबीर कपूर और बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी.  ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) अब इस दुनिया में नहीं है उनका साल 2020 में कैंसर के चलते निधन हुई है.  


तो वहीं इनके सबसे छोटे बेटे राजीव कपूर ने साल 2001 आर्किटेक्ट आरती सबरवाल से शादी की थी लेकिन ये शादी ज्यादा समय तक न चली और साल 2003 में दोनों का तलाक हो गया. दोनों की कोई संतान नहीं है. बता दें  इसी साल फरवरी में राजीव कपूर ( Rajeev Kapoor) का निधन हुआ था.


 




वहीं बेटी की बात करें तो राज कपूर की बड़ी बेटी रितु नंदा थी, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं. साल 2020 में उनका निधन हो गया था. राज कपूर की बड़ी बेटी रितु नंदा ने इंडस्ट्रियलिस्ट राजन नंदा से शादी की थी. दोनों के दो बच्चे हैं एक बेटा निखिल नंदा और बेटी नताशा नंदा.




तो वहीं राज कपूर की छोटी बेटी रीमा जैन ने इंवेस्टमेंट बैंकर मनोज जैन से शादी की है. इस कपल ने दो बेटे हैं जिनका नाम है अरमान और आदर जैन. पिछले कई जमाने से कपूर खानदार बॉलीवुड पर राज करता आया है. इस खानदान की चार पीढ़िया बॉलीवुड पर कर चुकी है. राज कपूर खानदान एक साथ जब जुट जाता है. तो वहां स्टार्स का मेला लग जाता है.