एक चेक की वजह से आ गई थी Raj Kapoor और Pran की दोस्ती में दरार, ऐसे हुए नाराज़ कि नहीं किया फिर साथ काम
बॉलीवुड के शो मैन राज कपूर और प्राण काफी अच्छे दोस्त हुआ करते थे, मगर बाद में दोनों की दोस्ती में ऐसी दरार आई कि प्राण ने फिर कभी राज कपूर की फिल्म में काम नहीं किया.
Raj Kapoor and Pran Friendship: बॉलीवुड एक्टर प्राण की गिनती हिंदी सिनेमा के कुछ बेहतरीन कलाकारों में की जाती है. उन्होंने अपनी अदाकारी से लाखों दिलों में अपनी जगह बनाई थी. आलम ये था कि वो फिल्म के हीरो से ज्यादा फीस लिया करते थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 70 के दशक में प्राण एक फिल्म के लिए 3-4 लाख रुपये की फीस लेते थे. खैर, राज कपूर और प्राण एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हुआ करते थे, इसीलिए उनकी फिल्म 'बॉबी' के लिए प्राण ने सिर्फ 1 रुपया लिया था. हालांकि एक चेक की वजह से दोनों की दोस्ती में खटास आ गई थी.
Raj Kapoor and Pran friendship broke because of a check: फिल्म 'मेरा नाम जोकर' के बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद राज कपूर ने ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया को लेकर फिल्म 'बॉबी' बनाने का ऐलान किया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म बनाने के लिए राज कपूर ने अपनी पत्नी की ज्वैलरी यहां तक की अपनी प्रॉपर्टी भी गिरवी रख दी थी. ऋषि कपूर के पिता के रोल के लिए राज कपूर ने प्राण से बात की. उन्होंने कहा कि, 'आपकी जितनी फीस है उतनी तो नहीं दे पाउंगा मगर आप जो कहोगे वो मैं देने के लिए तैयार हूं. प्राण ने सिर्फ 1 रुपया लिया और कहा, 'जब फिल्म हिट हो जाएगी तब पैसे दे देना, नहीं तो भूल जाना'.
Pran did not worked with RK again: फिल्म 'बॉबी' रिलीज हुई और उसने बॉक्सऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की. फिल्म के सुपरहिट होते ही राज कपूर की काफी परेशानियां कम हो गईं. इसके बाद राज कपूर ने प्राण को उनकी फीस देने की सोची और 1 लाख रुपये का चेक साइन कर प्राण के पास भिजवा दिया. मगर प्राण चेक देखते ही नाराज़ हो गए. क्योंकि प्राण को लगा कि उन्होंने बुरे वक्त में राज कपूर का साथ दिया लेकिन जब चीजें ठीक हो गई तब भी राज कपूर ने उनकी फीस नहीं दी. इसके बाद प्राण ने फिर कभी आरके फिल्म्स (राज कपूर) में काम नहीं किया.
यह भी पढ़ेंः