साधना को बचपन से ही इन्हें एक्टिंग का शौक़ था. साधना का जन्म 2 सितंबर 1941 में हुआ. एक सिंधी परिवार में जन्मीं साधना अपने मां बाप की एक इकलौती बेटी थी. इसलिए मां बाप ने उन्हें बहुत ही लाड प्यार से पाला था. उनके पिता ने उनका नाम साधना इसलिए रखा क्योंकी साधना बोस उनकी फेवरेट एक्टर हुआ करती थी. साधना जब बड़ी हो रही थी उसी दौरान हिंदुस्तान का बंटवारा हुआ और इसके बाद वो कराची से मुंबई आ गई क्योंकि साधना जी बचपन से ही एक्टिंग करना चाहती थी.



उनके पिता ने फिल्म इंडस्ट्री में उनके लिए कोशिश की और वो 1955 की फिल्म श्री 420 के एक गाने नजर आईं. सिर्फ 15 साल की उम्र में उन्होने कॉलेज के ड्रामा में हिस्सा लेना शुरू किया. इनका टैलेंट ज्यादा दिन तक नहीं छिपाय एक प्रोड्यूसर की नजर इन पर पड़ी और इन्हें एक रूपए का टोकन अमाउंट देकर एक सिंधी फिल्म अबाना के लिए साइन किया गया और यहां पर किस्मत ने एक अलग ही खेल खेला.



अगर बात करें उनके हेयर स्टाइल की तो उनके हेयर स्टाइल को खूब कॉपी भी किया जाता था. फिल्म श्री 420 के दौरान ही राज कपूर और साधना शिवदासानी के बीच एक बात को लेकर विवाद हो गया था. साधना शिवदासानी फिल्म श्री 420 के सुपरहिट गाने 'मुड़ मुड़ के न देख मुड़ मुड़ के' में नजर आ थीं. ये बात साधना शिवदासानी की हेयर स्टाइल को लेकर हुई थी.



साधना शिवदासानी अपने हेयर स्टाइल का शुरुआत से ही काफी ख्याल रखती थीं. शूटिंग के दौरान राज कपूर को साधना शिवदासानी की ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आ रही थी. राज कपूर ने साधना को कई बार अपने बालों के लिए जरूर से ज्यादा ख्याल रखने के लिए मना किया लेकिन वो भी नहीं मानीं. इसके बाद राज कपूर ने गुस्से में उन्हें अभिनय छोड़कर शादी करके घर बसाने को कह दिया जिसके बाद इन दिनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे के साथ काम नहीं किया था.