एक्सप्लोरर
Advertisement
Raza Murad: एक दुबला-पतला आदमी जब फिल्म प्रेम रोग में बन गया रियासत का राजा, जानें रजा मुराद की दिलचस्प कहानी
Raza Murad in Prem Rog: राज कपूर (Raj Kapoor) ने कहा, नमक हराम में जिस लड़के ने दुबले-पतले शायर का रोल किया है, उसे बुलाओ. वो रोल रजा मुराद (Raza Murad) ने किया था.
Prem Rog Movie: बात 1980 की है. शो-मैन राज कपूर (Raj Kapoor) फिल्म प्रेमरोग (Prem Rog) के लिए कास्टिंग कर रहे थे.ज्यादातर एक्टर्स की कास्टिंग हो चुकी थी. मामला फंस रहा था राजा वीरेंद्रसिंह के रोल के लिए. जिसके लिए एक दबंग और भारी आवाज वाले इंसान की जरूरत थी. बहुत लोगों के ऑडिशन लिए गए. कई कलाकारों को बुलाया गया लेकिन राज कपूर को कोई जम नहीं रहा था. फिर एकदम उन्होंने कहा, नमक हराम में जिस लड़के ने दुबले-पतले शायर का रोल किया है, उसे बुलाओ. वो रोल रजा मुराद (Raza Murad) ने किया था.
रजा की आवाज भारी थी लेकिन कद-काठी एकदम दुबली पतली. राज कपूर की बात सुनकर सब हैरान थे. एक नया लड़का, जिसका नाम खुद राज कपूर भी नहीं जानते थे, उसे फिल्म में इतने खास रोल के लिए कैसे चुन सकते हैं, वो भी बिना किसी ऑडिशन के.
परिवार के लोगों ने भी समझाया कि किसी और कलाकार को लेना चाहिए. लेकिन, राज कपूर कहां मानने वाले थे, वो अड़ गए कि उसी लड़के को बुलाओ. नाम-पता लेकर रजा मुराद को खोजा गया और राज कपूर से मिलवाया गया. राज कपूर ने रजा को राजा वाले कपड़े, ज्वेलरी वगैरह पहनाए गए, मेकअप किया गया.
प्रेमरोग के राजा वीरेंद्रसिंह के लुक में राज कपूर रजा मुराद को सबके सामने लाए. फिर, बाकी कलाकारों से उन्हें मिलवाया गया. प्रेमरोग ही रजा मुराद के एक्टिंग करियर का टर्निंग पाइंट साबित हुई.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
इंडिया
आईपीएल
Advertisement
अभिषेक अग्रवालफिल्म निर्माता
Opinion