फिल्म इंडस्ट्री में शोमैन के नाम से पहचाने जाने वाले राज कपूर (Raj Kapoor) अपने किस्सों के लिए बहुत मशहूर हैं. हम सभी को उनके बारे में बहुत कुछ पढ़ने और सुनने को मिलता है. लेकिन इस स्टोरी में हम आपको राज कपूर (Raj Kapoor childhood memories) की न तो लव स्टोरी बताने वाले हैं और न ही फिल्मों के किस्से. हम आपको उनसे जुड़ी एक खास बात बताने जा रहे हैं.


क्या आपको पता है कि राज कपूर फिल्मों के साथ-साथ खाने-पीने के बहुत ज्यादा शौकीन थे. उन्होंने खुद इस बात को स्वीकार किया था और बताया था कि उनके परिवार में 55 साल की उम्र तक सभी मोटे क्यों हो जाते हैं.



राज कपूर ने एक पुराने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि, हमारे परिवार में सभी एक से बढ़कर एक चटोरे हैं. सभी को खाने का बहुत शौक है और शायद यही वजह है कि कपूर खानदान का हर शख्स एक उम्र के बाद मोटा हो जाता है.'


ये बात अलग है कि जवानी में सभी स्लिम रहते हैं. लेकिन राजकपूर-शम्मी कपूर समेत रणधीर कपूर ,ऋषि कपूर और राजीव कपूर पर नजर डालें तो ये बात सही साबित होती है.



आपको बता दें, राज कपूर ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. राज कपूर ने समय-समय पर अपनी फिल्मों के साथ कई अलग-अलग एक्सपेरिमेंट किए. राज कपूर ने ‘मेरा नाम जोकर’ (Mera Naam Joker) जैसी फिल्म बनाकर सभी को हंसाया और मंदाकिनी जैसी फिल्म लोगों के बीच लाकर रुलाया भी. राज कपूर की कई फिल्में आज भी लोगों की पसंदीदा फिल्में है.