जब Raj Kundra ने कहा था, पिता बस कंडक्टर और मां फैक्ट्री में काम करती थीं, मुझे गरीबी से नफरत है'
राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने एक बार कहा था, ‘मेरे गुस्से ने ही मुझे आगे बढ़ाया है. मुझे गरीबी से इतनी नफरत थी कि मैंने सिर्फ अमीर बनने का सोचा और मैं अपनी लाइफ में परिवर्तन लेकर आया.
![जब Raj Kundra ने कहा था, पिता बस कंडक्टर और मां फैक्ट्री में काम करती थीं, मुझे गरीबी से नफरत है' Raj Kundra had once opened up about his humble background and how he hated poverty जब Raj Kundra ने कहा था, पिता बस कंडक्टर और मां फैक्ट्री में काम करती थीं, मुझे गरीबी से नफरत है'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/22/726356d780e37aae6d0a52f5a948ac23_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Raj Kundra Facts: बात आज राज कुंद्रा (Raj Kundra) के एक पुराने इंटरव्यू की जिसमें उन्होंने अपने फैमिली बैकग्राउंड के बारे में खुलकर बात की थी. यह इंटरव्यू राज ने साल 2013 में दिया था. इस इंटरव्यू में राज ने कहा था कि उन्हें गरीबी से सख्त नफरत है. राज की मानें तो उनके पिता लंदन में एक बस कंडक्टर थे और मां एक फैक्ट्री में काम करती थीं. आपको बता दें, इन दिनों राज अपनी गिरफ़्तारी के चलते सुर्ख़ियों में हैं. राज समेत 11 अन्य लोगों को पोर्न फिल्मों के कारोबार में लिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जांच एजेंसियों की मानें तो राज के खिलाफ पर्याप्त सबूत भी मिल चुके हैं.
बहरहाल, बात यदि राज द्वारा 2013 में दिए गए इस चर्चित इंटरव्यू की करें तो इसमें उन्होंने कहा था, ‘मेरे पिता 45 साल पहले लंदन आ गए थे और वो एक बस कंडक्टर की नौकरी करते थे, वहीं मेरी मां एक फैक्ट्री में काम करती थीं. हमारे लिए वो बेहद कठिन समय था. 18 साल की उम्र में जबसे मैने कॉलेज छोड़ा है तभी से मैं एक सेल्फ मेड मैन हूं. जब भी शिल्पा मुझे अनापशनाप खर्च करने से रोकती हैं तब मैं उनसे भी यही कहता हूं कि मुझे मेरे कमाए पैसों को खर्चने में कोई चिंता नहीं होती है’.
इस इंटरव्यू में राज आगे यह भी कहते हैं कि, ‘मेरे गुस्से ने ही मुझे आगे बढ़ाया है. मुझे गरीबी से इतनी नफरत थी कि मैने सिर्फ अमीर बनने का सोचा और मैं अपनी लाइफ में परिवर्तन लेकर आया. शिल्पा इस बात के लिए मेरी बहुत इज्ज़त करती है क्योंकि वो खुद भी सेल्फ मेड हैं’.
आपको बताते चलें कि राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद से शिल्पा के ऊपर भी पूछताछ की तलवार लटक रही है. ख़बरों की मानें तो जल्द ही एक्ट्रेस से भी पोर्न फिल्मों के इस गोरखधंधे को लेकर पूछताछ की जा सकती है.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)