Raj Kundra Net Worth: मुंबई में सी फेसिंग बंगला, कई आलीशान घर, लग्ज़री गाड़ियां, बिजनेस..जानें करोड़पति राज कुंद्रा की कुल संपत्ति
Raj Kundra Net Worth in Rupees: राज कुंद्रा (Raj Kundra) उन बिजनेसमैन में से हैं जिनका कारोबार भारत तक ही सीमित नहीं है बल्कि सात समंदर पार तक फैला है.
![Raj Kundra Net Worth: मुंबई में सी फेसिंग बंगला, कई आलीशान घर, लग्ज़री गाड़ियां, बिजनेस..जानें करोड़पति राज कुंद्रा की कुल संपत्ति Raj Kundra Net Worth Raj Kundra and Shilpa shetty has owner of Sea facing bungalow in Mumbai, many luxurious houses, luxury vehicles Raj Kundra Net Worth: मुंबई में सी फेसिंग बंगला, कई आलीशान घर, लग्ज़री गाड़ियां, बिजनेस..जानें करोड़पति राज कुंद्रा की कुल संपत्ति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/22/f5c502794ef0984b3b4afa275d22749c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Raj Kundra Net Worth 2021: राज कुंद्रा (Raj Kundra) इन दिनों काफी मुश्किलों में घिरे हुए हैं. वो पुलिस कस्टडी में हैं और लगातार उनसे पूछताछ जारी है. भले ही मनोरंजन की दुनिया में राज कुंद्रा को शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति के रूप में जाना जाता हो लेकिन बिजनेस जगत में उनकी पहचान बड़े बिजनेसमैन के रूप में होती है. आज हम आपको राज कुंद्रा (Raj Kundra) की नेट वर्थ के बारे में बताने जा रहे हैं.
आलीशान बंगले से लेकर लग्जरी अपार्टमेंट के मालिक हैं पति – पत्नी
राज कुंद्रा उन बिजनेसमैन में से हैं जिनका कारोबार भारत तक ही सीमित नहीं है बल्कि सात समंदर पार तक फैला है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो लंदन में पैदा हुए राज कुंद्रा ने मुंबई, लंदन, भारत तक में बिजनेस जमा रखा है. इसी बिजनेस की बदौलत आज राज कुंद्रा के पास अरबों की दौलत है. राज कुंद्रा मुंबई में सी फेसिंग आलीशान बंगले के मालिक हैं, जिसमें वो पत्नी शिल्पा शेट्टी और बेटे विआन और बेटी समीशा के साथ रहते है. ये एक आलीशान बंगला है जिसमें हर ऐशो आराम मौजूद है. मुंबई में इस बंगले के अलावा वो लंदन में एक शानदार विला और कई डुप्लेक्स अपार्टमेंट के मालिक हैं जिनकी कीमत करोड़ों में हैं. कहा ये भी जाता है कि उन्होंने बुर्ज खलीफा के 19वें फ्लोर पर भी घर खरीदा था. राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के पास लग्ज़री गाड़ियों की भी कोई कमी नहीं. एक से बढ़कर एक और शानदार गाड़ियां शिल्पा और राज के काफिले में मौजूद हैं.
बिजनेस
राज कुंद्रा के बिजनेस की बात करें तो वो कई कंपनियों के मालिक हैं. बेटे के नाम पर खोली गई वियान इंडस्ट्री से लेकर वो यूके बेस्ड कंपनी के निदेशक और सीईओ हैं. इसके अलावा वो और शिल्पा शेट्टी मिलकर बैस्टियन रेस्टोरेंट मुंबई में खोल चुकी हैं. जो काफी अच्छा चल रहा है. कुछ मीडिया में कहा गया है कि उनकी कुल संपत्ति 2800 करोड़ की है.
ये भी पढ़ेंः Raj Kundra Spotted: कड़ी सुरक्षा के बीच मेडिकल टेस्ट कराने निकले राज कुंद्रा, यहां देखिए हैरान-परेशान तसवीरें
ये भी पढ़ेंः इंडियन लुक को आसानी से कैरी कर लेती हैं Diana Penty, साड़ी से लेकर लहंगे तक हर अंदाज में ढ़ाती हैं कहर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)