शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनसमैन राज कुंद्रा की अचानक हुई गिरफ्तारी ने सभी को हैरान कर दिया है. शिल्पा शेट्टी को भी इस वजह से कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं राज से क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने कड़ी पूछताछ की है. जिसमें उन्होंने कई बड़ें राजों से पर्दा उठाया है. राज ने इस पूछताछ में बताया है कि उन्होंने अपने पार्न फिल्मों के धंधे को चलाने के लिए वॉट्सऐप पर 3 अलग-अलग ग्रुप बना रखे थे.
पॉर्न फिल्मों के लिए 3 ग्रुप से काम करते थे राज
इसके अलावा इस पूछताछ में ये भी सामने आया है कि, राज ने अपनी हॉटशॉट्स की पॉर्न फिल्मों को पायरसी से बचाने के लिए कॉपीराइट्स के लिए एक लीगल टीम भी बना रखी थी. ताकि कही भी कोई भी परेशानी ना आए. इसके साथ ही इस काम को वो 3 वॉट्सऐप ग्रुप से करते थे.
इन ग्रुप के जरिए होते थे ये काम
वॉट्सऐप का पहला ग्रुप HS-account का था. जिसमें खुद राज कुंद्रा हॉटशॉट्स ऐप के कॉन्टेंट, सब्सक्राइबर, पेमेंट, ट्रांजेक्शन और पॉर्न बिजनस के प्रॉफिट से जुड़े हुए थे. वहीं दूसरे में HS-operation जिसमें पोर्न कैसी होनी चाहिए, शूटिंग कहां होनी और इसमें कौन से कलाकार काम करने वाले हैं. इसके साथ ही इन सभी की पेमेंट, और फाइनल प्रिंट के साथ यूके बेस्ड केनरिंग कम्पनी को एफटीपी या लिंक भेजने वाले सभी काम होते थे.
तीसरा ग्रुप था सबसे अहम में
बात करें तीसरे ग्रुप की तो ये सबसे अहम ग्रुप था HS take down. इस ग्रुप में पॉर्न फिल्मों के कॉपीराइट और पायरसी की मॉनिटरिंग से जुड़ा सारा काम किया जाता था. इसमें हॉटशॉट्स ऐप पर जो पॉर्न फिल्में अपलोड की गई हैं, वो ही फिल्में अगर दूसरी पॉर्न वेबसाइट या पोर्टल या ऐप पर अपलोड की गई तो वो सारी जानकारी केनरिंग कंपनी को इसी से दी जाती थी.
सभी ग्रुप के ऐडमिन राज कुंद्रा थे
इसी ग्रुप के जरिए उस दूसरी वेबसाइट को नोटिस भिजवाने और कॉन्टेंट ब्लॉक करने के लिए कहा जाता था. साथ ही उसे कानूनी कार्यवाही की धमकी भी इसी से दी जाती थी. इन सब में जो सबसे चौंका देने वाली बात है वो ये है कि इन तीनों वॉट्सऐप ग्रुप के ऐडमिन और ऑपरेशनल कोई और नहीं बल्कि खुद राज कुंद्रा ही थे.
ये भी पढ़ें-