Raj Kundra Case: शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) पोर्न फिल्म रैकेट के चंगुल में ऐसे फंसे हैं कि उनका निकलना मुश्किल हो रहा है. राज की न्यायिक हिरासत अब 14 दिन और बढ़ गई है. इस बीच मुंबई पुलिस को राज कुंद्रा की कंपनी बॉलीफेम मीडिया लिमिटेड के फाइनेंशियल टारगेट्स की डिटेल मिली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने जब पहली चार्ज शीट फ़ाइल की थी तो उनके पास कुंद्रा की कंपनी के मुनाफे और टारगेट की भी पूरी जानकारी थी.




मीडिया रिपोर्ट की मानें तो चार्ज शीट में एक प्रेजेंटेशन शामिल है जिसमें 2023-24 तक 146 करोड़ के ग्रॉस रेवेन्यू का प्रोजेक्शन है. इसके साथ ही 2023-24 में 34 करोड़ के नेटप्रॉफिट की भी संभावना जताई गई है. इसमें 2021-22 और 2022-23 के रेवेन्यू और प्रॉफिट शामिल हैं. कुंद्रा की कंपनी 2021-22 में 36,50,00,000 (36 करोड़) का ग्रॉस रेवेन्यू और 4,76,85,000 (4.76 करोड़) कमाने वाली थी. 2022-23 में इनका नेट प्रॉफिट का लक्ष्य 73,00,00,000 (73 करोड़ रुपये) का था. एक इंटरव्यू में क्राइम ब्रांच के ऑफिसर ने कहा, हमें राज कुंद्रा के पूर्व पीए उमेश कामत से यह सारे डॉक्यूमेंट मिले. जब जांच आगे बढ़ेगी तो हमें बॉलीफेम के बारे में कई और अहम् जानकारियां हाथ लगेंगी.




आपको बता दें कि जब राज कुंद्रा का हॉटशॉट्स एप बैन हुआ तो सारा कंटेंट बॉलीफेम पर शिफ्ट हुआ. क्राइम ब्रांच ऑफिसर के मुताबिक, सर्वर, कई फाइल्स और डाक्यूमेंट्स राज कुंद्रा के ऑफिस पर छापा मारने के बाद जप्त किए गए हैं जिससे और ज्यादा स्थिति स्पष्ट होने वाली है. आपको बता दें कि राज कुंद्रा को 19 जुलाई को मुंबई में गिरफ्तार कर लिया था. उनकी कस्टडी दो बार बढ़ाई जा चुकी है. राज कुंद्रा पर पोर्न फिल्मों के निर्माण में लिप्त होने का आरोप है. उनपर कई मॉडल्स से धमका कर पोर्न फिल्मों में काम करने के आरोप हैं. 


ये भी पढ़ें:   


Raj Kundra से लेकर Rhea Chakraborty-Sanjay Dutt तक, जब इन आरोपों के चलते सेलेब्स को खानी पड़ी जेल की हवा


पुलिस रेड के दौरान रो पड़ी थीं Shilpa Shetty, Raj Kundra से भी हुई थी बहस!